जितेंद्र वर्मा, हरदा।
हरदा । अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना , मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना यूवा योजना विभाग के अन्तर्गत आने वाली योजनाओ में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं लाभ मिल सके इसको लेकर इस तरह का मामला हुआ हर बार की तरह मंगलवार को जनसुनवाई होती रही है। लेकिन आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर गणेंश शंकर मिश्रा के सामने एक नया हैरान कर देने वाला मामला आया । जिसमें अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार चडार पर आवेदक अशोक केथवास की पत्नि अनिता निवासी ग्राम मालोना चारखेडा ने हमसे मुख्यमंत्री अनुसुचित जाति आर्थिक विकास योजना के अर्न्तगत बोलेरो गाडी के लिए केश पास करने के लिए सबंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा हमसे रिष्वत के रूप में 40.000 हजार रूपए लिए गए थे। जो कि हमारे द्वारा उक्त अधिकारी को राशि देने के पश्चात अभी तक कोई राशि स्वीकृत नही हो पाई और हमने इस बारे में जब बात की तो उन्होने राशि स्वीकृत होने से साफ इंकार कर दिया। ऐसा कहा की आप ने इस बारे में शिकायत क्यो की और यह कह दिया अब आप को कोई राशि नही दी जाएगी । हम से इस तरह एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा धोखे के जाल बुनकर हमे रिष्वत देने पर मजबुर किया गया और कहा अब यदि ये रूपए वाला काम कर लो तो आप को लोन स्वीकृत हो जाएगा हमे ना ही अभी तक कोई राषि प्राप्त हुई जिससे हमें आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक परेशनियों से झुझना पड रहा है । वही कार्यवाही की मांग को करते हुए कहा की मुझे हमारे द्वारा दिए गए चालीस हजार रूपए हमें वापस दिलवाएं जाएं एवं हमारा ऋण स्वीकृत कराने को कहा ।
इनका कहना है. ….
बैंक में हमने इनका प्रकरण भेज दिया था पर इनकी सब्सीडी आई थी वह वापस चली गई इन लोगो का कहना है की मैने केश को केंशिल कराया बैंक मे प्रकरण 06 महिने पडा रहा। मैॅ इन्हे नही जानता ये लोग जनसुनवाई में पहले भी चुंके है। अशोक चड़ार प्रभारी सीईओ अंतव्यसयी सहकारी समिति हरदा।
अषोक की पत्नि अनिता
जनसुनवाई में कई चक्कर लगाए कार के लोन के लिए लिए थे और हम से 40.000 हजार रूपए की रिष्वत ली और अभी तक नही दे रहे केष भी पास नही हुआ बैंक ने 3 लाख 20 हजार जमा करने का कहा वो भी हमने जमा करवा दिए और उसके बाद अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी अषोक कुमार चडार अब वो धमकी दे रहे है केष वापस लो नही तो
तुमको झुठे मामले में फंसाया जाएगा और मानहानी का केष लगवाया जाएगा । हमारे नवभारत सवांददाता से आवेदक की पत्नि से बात मै पुछा गया की अपर कलेक्टर साहब ने इस बारे में क्या कहा तो उन्होने कहा की पुलिस में जाकर षिकायत दर्ज करवाओ
पीड़ित आवेदिका अनीता।
वही स्टाफ कर्मचारी भी वेतन को लेकर संकट में
गुलाबचंद वर्मा पद सहायक ग्रेट 2
विभाग के कर्मचारीयों के द्वारा सी एम हेल्पलाईन में षिकायत क्रमांक 2708232 दिनॉक 23.09.16 को की गई षिकायत गुलाबचंद वर्मा पद सहायक ग्रेट 2 निवासी बस स्टेंड द्वारा का कहना है की मुझे डेढ माह से वेतन नही मिला है अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी द्वारा वेतन नही दिया जा रहा हम आर्थिक रूप से वेतन नही मिलने से मेरा काम करना भी दुभर हो गया है मुझे इसी बीच परेषानीयों से झुझना पड रहा है काम करे या नही करे हमारी सब कुछ समझ से परे है
गुलाब चंद्र वर्मा क्लर्क हरदा।
Comments are closed.