ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
Breaking Newsखास खबरेराज्यस्वास्थ

मुखर्जी परिसर शौचालय पर उठे सवाल, सफाई व्यवस्था पर व्यापारी नाराज़

संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर

नवलोक समाचार, सोहागपुर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय को लेकर बुधवार को नगरवासियों और व्यापारियों के बीच जमकर चर्चा हुई। सुबह शौचालय के बाहर सफाई तो करवाई गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे केवल दिखावटी कार्रवाई बताया। व्यापारियों का कहना है कि अगर शौचालय की नियमित सफाई होती रहे और वहां स्थायी तौर पर एक सफाईकर्मी तैनात कर दिया जाए तो परिसर में बदबू और गंदगी की समस्या से निजात मिल सकती है। वहीं कुछ लोगों ने गेट बंद रहने पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि यदि गेट बंद रहेगा तो लोग बाहर ही गंदगी करेंगे। कई नागरिकों ने शौचालय के निर्माण को ही अवैध बताते हुए कहा कि पिछले तीन-चार साल से कभी कोई स्थायी सफाईकर्मी नहीं रखा गया और अब यह सफाई सिर्फ दिखाने के लिए की जा रही है। इसी बीच नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए। नागरिकों ने आरोप लगाया कि परिषद कार्यालय में एक ही परिसर में तीन-तीन प्यून बैठे रहते हैं जबकि अन्य जगहों पर उनकी आवश्यकता है। इसे “भर्राशाही” करार देते हुए लोगों ने कहा कि जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। लोगों का कहना है कि शौचालय का बेहतर रखरखाव संभव है, लेकिन इसके लिए प्रशासन की इच्छाशक्ति और ठोस कार्यवाही आवश्यक है।

रिपोर्ट- आदाब खान

Adab Khan

आदाब खान मिडिया क्षेत्र में काम करने वाले युवा है जिन्होंने इलेक्ट्रोनिक मिडिया के लिए वीडियो एडिटिंग सहित वॉइस ओवर और खबरों के प्रस्तुतिकरण में पहचान बनाई है. आदाब खान को एंकरिंग में भी महारत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!