नवलोक समाचार, नर्मदापुरम । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री सोजान सिंह रावत ने जनपद केसला की ग्राम पंचायत मोरपानी में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने मोरपानी के गांव मरयरपुरा में घुमक्कड़ जनजाति के परिवारों से पत्थर से तराशे गए सिलबट्टे मूर्तियां को लेकर वार्तालाप भी किया। इसके बाद उन्होने विस्थापित ग्राम नया साकई में अमृत सरोवर निर्माण का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से कोदो कुटकी लगाने को लेकर रूबरू चर्चा की। सीईओ जिला पंचायत ने केसला के सिलवानी ग्राम पंचायत में बोरखेड़ा अमृत सरोवर नंदन फलोद्यान हितग्राहियों से भी चर्चा की। इसके पश्चात ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा में अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास , खेत तालाब शेड निर्माण कार्यो निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय परियोजना अधिकारी आवास श्री शैलेश ऊके, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एस के मिर्धा , सहायक यंत्री केसला श्री राहुल उईके, पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments are closed.