NTPC विंध्यनगर में फिर बड़ा हादसा एक बेल्डर कि ड्यूटी के दौरान मौत

 

Test

नवलोक समाचार, सिंगरौली। यहां  जिले में एनटीपीसी विंध्यनगर में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है एक बेल्डर कि ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है सूत्रों ने बताया है की कंपनी के अंदर ही ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हुई हैजबकि पुलिस का कहना है कि शख्स के ऊपर प्लेट गिरने से मौत हुई है हैरानी की बात ये है कि घटना कल दोपहर की बताई जा रही हैं इसके बाउजूद एनटीपीसी प्रबंधन घटना को लेकर अनजान बना बैठा है जबकि आज मीडिया में खबर आने के बाद एनटीपीसी प्रबंधन आनन फानन में पुलिस को सूचना दि है उधर पुलिस का कहना है की NTPC से लिखित में घटना की कोई जानकारी नही मिली है इधर आज सुबह से ही लेबर गेट पर परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है मृतक की पत्नी का कहना है की सत्येंद्र उपाध्याय कंपनी में लंबे समय से काम कर रहे थे कल सुबह ड्यूटी के लिए निकले थे तबसे अभीतक वापस नही लौटे है मृतक के 2 छोटे बच्चे भी है परिवार का सहारा करने के लिए कोई नही है सवाल ये है कि आखिर एनटीपीसी प्रबंधन कल की घटना को आजतक क्यों छुपाये रखा इस पूरी घटना के बाद प्रबंधन या पुलिस क्या जांच करती है ये देखने वाली बात होगी क्योंकि अजीत दुबे की भी मौत 3 महीने पहले एनटीपीसी में ही हुई थी जिसकी जांच रिपोर्ट का सबको अभी तक इंतजार है 1 vpl-NTPC विंध्यनगर में लगातार इस तरह के हादसे होते रहते हैं लेकिन ना तो प्रबंधन ना ही जिला प्रशासन इस तरफ कोई सख्त कार्यवाही कर पाया कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की भी कमी है और हो भी क्यों ना क्योंकि जिला प्रशासन के ज्यादातर अधिकारी NTPC के रहमों करम पर उसके कॉलोनी में रह रहे है।

Comments are closed.

Translate »