1050 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 108 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त

Test
 नवलोक समाचार, होशंगाबाद । होशंगाबाद जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई जा रही है। इसी क्रम में  जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में रविवार 17 जनवरी को  अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी बल द्वारा   इटारसी शहर के ग्राम रानीपुर , भदगड़ा, दौड़ी , झुंकर  में छापामार कार्यवाही की गई । कार्यवाही में 1050 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 108 लीटर हाथ भट्टी शराब , जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34.1( क) के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए | जप्त मदिरा की कीमत 70 हजार अनुमानित है। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार ,राजेश साहू , ,हेमंत चौकसे, सहित आबकारी का  अमला उपस्थित था।

Comments are closed.

Translate »