होशंगाबाद – स्वास्थ्यकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

नवलोक समाचार, होशंगाबाद। यहां सुबह करीब 8 बजे के लगभग रसूलिया फाटक पार कर रही महिला स्वास्थ्य कर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, महिला नाईट ड्यूटी कर सुबह घर लौट रही थी। जानकारी के अनुसार महिला के कानों में ईयर फोन पीस लगा हुआ था, जिसके चलते उसे ट्रेन की आहट भी सुनाई नही दी। बता दे कि आज कोविड 19 की बेक्ससिन को लेकर सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था, उससे पहले ही महिला स्वास्थ्य कर्मी भोपाल की तरफ से इटारसी जा रही सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई।

महिला की दर्दनाक मौत का वीडियो भी वायरल हुआ है, दुर्घटना के बाद महिला का सर धड़ से अलग हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला लापरवाही से कानो में इयरफोन लगाकर लाइन क्रॉस कर रही थी। जैसे ही ट्रेन करीब आई वह लाइन पार कर ही रही थी कि अचानक ट्रेन में उसे चपेट में ले लिया । घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम करवा कर परिजनों को शव सौप दिया है।

 

Comments are closed.

Translate »