ग्राम पंचायतों पर बिजली विभाग का करीब 65 लाख बिल बकाया

 

नवलोक समाचार, पिपरिया। जनपद पंचायत पिपरिया एवं बनखेड़ी की ग्राम पंचायतों में कार्यालय एवं नल जल योजना के लिए उपयोग की गई बिजली का बिल नियमित जमा करने में उदासीनता बरती गई है, बिजली बिल जमा नहीं होने से बिजली वितरण कंपनी का करीब 65 लाख पए की राशि बकाया है। जनपद की बैठक में सीईओ शिवानी मिश्रा ने बिजली अधिकारी से ग्राम पंचायतों के बकाया बिजली बिल की राशि से पेनल्टी हटाकर जमा करने की बात कही, बिजली अधिकारी ने कहा यह नियमों के तहत संभव नहीं है फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जो भी बीच का रास्ता निकलेगा उस पर अमल कराने के प्रयास किए जाएंगे । गौरतलब हो कि ग्राम पंचायतों में नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए बिजली मीटरों का उपयोग होता है लेकिन बिल राशि नियमित बिजली विभाग में जमा नहीं होने से यह बढ़कर लाखों में पहुंच गई है, वही ग्राम पंचायतों में भवन में बिजली तो जल रही है लेकिन भुगतान नियमित क्यों नहीं किया जा रहा है जिसके चलते लाखों का बिल बाकी है, इसे अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए ताकि दोनों सरकारी विभाग बिजली बिल राशि को लेकर आमने सामने होने की स्थिति से बच सकें ।

Test

इनका कहना है

हमारे द्वारा बनखेड़ी एवं पिपरिया जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र जारी किया है, इन पर करीब 65 लाख रुपए बाकी, हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है ।

 श्रीमती पूनम तुमराम कुमार , उप महाप्रबंधक बिजली कंपनी पिपरिया

Comments are closed.

Translate »