रिपेरियन जोन मे राजस्व भूमि पर हुई पेडो की अवैध कटाई मामले मे 5 ट्रक माल जब्त

कलेक्टर के निर्देश के बाद डीएफओ ने लिया एक्शन, ईट भटटा संचालको पर वन अपराध दर्ज
50 हजार से 1 लाख के बीच की जलाऊ लकडी जब्त कर वन विभाग ने ताकू डिपो भिजवाई
होशंगाबाद। गत दिनो लकडी माफियाओ ने हर्बल पार्क के समीप रिपेरियन जोन से लगी राजस्व भूमि मे काफी पेडो की अवैध कटाई कर लकडी को ईट भट्टो मे भिजवा दिया था।सूत्रों की मानें तो इस मामले को कलेक्टर धनंजय सिंह ने गंभीरता से लिया और टास्क फोर्स की मीटिंग मे सामान्य वन मंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा को निर्देशित किया था कि वे तत्काल इस मामले मे कारवाई करे।गौरतलब रहे कि सामान्य वनमंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ शिवकुमार अवस्थी के निर्देशन मे वन विभाग की एक टीम का गठन कर राजस्व अमले की संयुक्त टीम के साथ मिलकर समीपवर्ती घानाबढ क्षेत्र मे ईट भट्टो पर कार्रवाई की जहा से काफी मात्रा मे जलाऊ लकड़ी जब्त की गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईट भट्टो से  लगभग 5 ट्रक जिनमे से तीन मिनी ट्रक थे लकडी जब्त कर ताकू डिपो भिजवाई गई है। जब्त जलाऊ लकडी की कीमत लगभग 50 हजार से एक लाख के बीच हो सकती है। तत्सबंध मे डीएफओ लालजी मिश्रा ने संडे ब्लास्ट के संपादक को बताया कि जिन भट्टो से लकडी जब्त की गई है उनमे से दो ईट भट्टा संचालको के विरूद्ध वन विभाग ने पीओआर काटा है। इधर राजस्व विभाग के सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जल्द राजस्व विभाग के अधिकारी राजस्व भूमि से अवैध कटाई कराने वाले एव पेडो को काटने वालो के विरूद्ध एफआईआर की कार्रवाई करेगा।ऐसा विस्वत सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है ।बहरहाल मामला जांच मे है ऐसा सूत्रों का कहना हैं। वही वन विभाग की इस कार्रवाई से ईट भट्टा संचालको मे हडकंप मच गया है।

Comments are closed.

Translate »