कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में हो रहा है बस स्टैंड परिसर का कायाकल्प
अतिक्रमण कारियो को जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये
नवलोक समाचार, होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन मे एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया के मार्गदर्शन में बस स्टैंड को रोल मॉडल के रूप मे तैयार किया जा रहा है। बस स्टैंड परिसर के कायाकल्प के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया को पाबंद किया गया है। गौरतलब रहे कि पूर्व मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया सागर मे पदस्थ थे तब उनके द्वारा सागर मे डाॅ, हरिसिंह गौर बस स्टेडं का जीर्णोद्धार किया गया था।आज सागर के बस स्टैंड की तर्ज पर होशंगाबाद के बस स्टैंड के जीर्णोद्धार का जिममेदारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया के द्वारा ली गई है। प्रशासन एव नगरपालिका सहित राजस्व विभाग के सहयोग से बस स्टैंड परिसर के कायाकल्प का काम शुरू कर दिया गया है। इसी श्रंखला में आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया के द्वारा बस स्टैंड परिसर मे चल रहे मरम्मतीकरण कार्यो को देखा गया ,पुराने आर टीओ कार्यालय के रंगरोगन, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, आदि का निरीक्षण किया गया, साथ ही बस स्टैंड परिसर मे अतिक्रमण कर अंदर की तरफ से मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान संचालन करने वाले को सख्त हिदायत दी की वह दुकान को पीछे की तरफ बंद करे।नही तो कडी कार्रवाई की जायेगी। श्री तेनगुरिया ने बताया कि जल्द ही डिसप्ले बोर्ड, आकर्षक मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण, दिव्यागं यात्रियों के लिए रेपं सहित शेडो का निर्माण व अन्य कार्या को जल्द शुरू किया जा रहा है।क्षेत्रीय लोगो,एव गणमान्य नागरिको के द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया
Prev Post
Next Post
Comments are closed.