नवलोक समाचार, जबलपुर । यहां बरगी स्थित मोहास नहर के पास मृत मिले हाथी की हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरिफ्तार, आपको बता दे कि बरगी मोहास नहर के पास कल एक वयस्क जंगली हाथी मृत अवस्था मे पाया गया था , जहा वनविभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुची थी , जहा वन विभाग की टीम द्वारा जब हाथी की जांच की गई तो उसके पैर और सूढ़ में जलने निशान पाया गया था वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हाथी की मृत्यु करेंट लगने से बताई गई थी, वही वनविभाग की टीम व पुलिस की टीम हरकत में आई और डॉग स्कूऐड की मदद से छानबीन की गई तो गांव के दो युवकों को संदेह के
आधार पर पकड़ा गया ,जहा पूछताछ में दोनो आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल किया।
इस मामले में वनविभाग डीएफओ अंजना तिर्की ने बताया कि ओडिशा से राम बलराम नामक दो हाथी अपने समूह से भटक कर छत्तीशगढ़ से होते हुए बालाघाट,मंडला के जंगलों से जबलपुर बरगी के जंगलों में पहुँचे थे,,जहा 4 दिन से वनविभाग की दोनों हाथियों की मॉनीटिरिंग कर रही थी,,जहा कल एक हाथी मृत अवस्था मे पाया गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करेंट से मौत होने की पुष्टि हुई ,जिसके चलते छानबीन में गांव के दो युवको द्वारा सुअरों के शिकार के लिए बिजिली की तार बिछाई गई थी जिसकी चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी,,वही दोनों आरोपी युवको मुकेश पटेल और पंचम आदिवासी के ऊपर मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरिफ्तार किया गया है।
वही राम बलराम नामक हाथी के बारे में डीएफओ अंजना तिर्की ने बताया कि दूसरे हाथी की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है।
Comments are closed.