होशंगाबाद में खनिज विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाई,
जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक की कार्रवाई
नवलोक समाचार,होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशनुसार एव जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार व उनकीं टीम ने आज दिनांक 2/11/20 को भोपाल तिराहा पर खनिज वाहनो की जांच के दौरान पुरानी रसीद पर खनिज का परिवहन कर रहे एक डंपर को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध मे खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार ने बताया कि भोपाल तिराहे पर वाहनों की जांच के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 04 एचब 3824 को अवैध खनिज से भरा पाया गया। वाहन चालक शाहरुख अली पिता अनवर अली निवासी गोहरगंज रायसेन से वाहन में भरे खनिज की वैधानिक अनुमति मांगने व उसके वैधानिक दस्तावेज मागंने पर उनके द्वारा दिनांक दिनांक 30 /10/ 2020 की रसीद प्रस्तुत किया गया । जिसकी नाके पर रखें रजिस्टर में प्रवेश प्रविष्टि की जांच करने पर उक्त वाहन चालक द्वारा दिनांक 30 को ही शाम 5:15 पर रेत खनिज का परिवहन किया जा चुका था। लेकिन चालक द्वारा पुनः उसी रसीद से प्रशासनिक अधिकारियों को भ्रमित कर रेत खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था । जिसे जांच के दौरान पकड़ा गया वाहन के मालिक जहीर निवासी भोपाल हैं उक्त वाहन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना देहात की अभिरक्षा में स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में खड़ा किया गया। खनिज निरीक्षक की इस कार्रवाई से रेतमाफियाओ मे हडकंप मच गया।
पुरानी रॉयल्टी से खनिज परिवहन करते डंपर जप्त
Prev Post
Next Post
Comments are closed.