मोटर पंप और मोबाइल फोन चोरी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में

तीनो युवक एक ही गांव के निवसी, जिनमें दो सगे भाई है, तीनो मिलकर खेतो में पानी देने वाली मोटर पंप और मेाबाइल चोरी की बारदातो को देते थे अंजाम

नवलोक सचाचार, होशंगाबाद/सोहागपुर।

यहां पिछले दो महीने लगातार चोरी की बारदाते सामने आ रही थी, जिनमें नगरीय क्षेत्र से मोटर साइकिल भी चोरी की गई। जिसके बाद अब पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया है, सोहागपुर पुलिस ने खेतो में पानी देने वाली 5 मोटर पंप सहित 8 मोबाइल फोन तीन चोरो से वरामद किए है। तीनो युवक समीपस्थ ग्राम लांघा बम्होरी के निवासी है और आपस में रिस्तेदार भी हे जो कि साथ मिलकर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। उक्त युक्त पानी की मोटर को बाजार में बेचने का प्रयास कर रहे थेक तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हे दबोच लिया।

Test

बता दें कि स्थानीय पुलिस को चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले तीन चोरो को पकडऩे में सफलता हाथ लगी है, तीनो ने मोटर पंप और मोबइल फोन चोरी करना भी काबूल किया है। इनके पास से एक टी वी एस मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है जिसका उपयोग चोरी करने के लिए करते थे, मोटर साइकिल के चेचिस और इंजन नंबरो को मिटा दिया गया है जिसके चलते वाहन की पहचान नही हो पाई है। पकड़े गए तीनो आरोपी राहुल गढवाल पिता राजेश  गढवाल उम्र 28 वर्ष, ऋषभ गढवाल पिता राजेश गढवाल उम्र 20 वर्ष एवं सरदार उर्फ सुरे्रद नागवंशी पिता गरीब दास नागवंशी उम्र 20 वषँ है जिनमें दो सगे भाई है व तीनो ग्राम लांघा बम्होरी के निवासी है।

इनके पास से पुलिस ने 5 पानी की मोटर बरामद की है जो कि इनके द्वारा जवाहर लाल नेहरू का

होशगाबाद जिले के सोहागपुर में पुलिस ने चोरी की वादातो ाके अंजाम देने वाले युवको को किया गिरफतार

लेज, अग्रवाल पेटोल पंप, ग्राम बांसखापा, ग्राम अकोला टोला के मंदिर के पास सहित सिविल कोर्ट के पीछे के मकान से चोरी करना काबूल किया है, वही जप्त किए गए मोबाइल फोन भीलट देव मेला, करीला मेला सहित हाट बाजारो से चोरी करना स्वीकार किया है। बरामद किए गए मशरूका की कीमत 187000 बताई जा रही है,  सोहागपुर पुलिस ने पाच अलग अलग एफआईअर धारा 457, 379 व 380 की दर्ज कर आरोपियो को न्यायालय में पेश किया है। चोरी की बारदात में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा के नेतृत्व में प्रधार आरक्षक वीरेद्र शुक्ला, मनोज कुमार, आरक्षक मोहसिन खान, रोहित, मनोज सोनी, जितेंद्र, धीेरज, सलोनी के द्वारा तलश पतारसी करने पर तीनो आरोपियो को मछली बाजार से पकड़ा गया था।

Comments are closed.

Translate »