ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
क्राइम अलर्ट

भोपाल की शाहजहानाबाद पुलिस ने वाहनों चोरों को किया अरेस्ट

भोपाल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है , पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया, चोरों के पास से 1 बुलेरो कार एवं 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
नवलोक समाचार, भोपाल। थाना शाहजहानाबाद पुलिस ने  थाना शाहजहॉनाबाद क्षेत्र में स्थित 108 कार्यालय के पास दो व्यक्तियों वाहन ड्रीम योगा से खडे़ मिले जिनसे वाहन के संबंध में जानकारी चाही गई जिनके द्वारा संतुष्टीकारक जबाब प्रस्तुत नहीं करने पर संदेह होने पर दोनों से कड़ाइ से पूछताछ की गई, उक्त वाहन को चोरी का होना बताया, जिनसे उनके नाम पूछे गये तो अपने नाम  विकार उर्फ विक्की पिताये  शहजाद अब्दुल आहद उम्र 40 साल नि. म.नं. 5 इस्लामी गेट कबीटपुरा रोड शाहजहॉनाबाद भोपाल, 2. उबेद अहमद पिता निसार अहमद उम्र 39 साल नि. म.नं. 13 गली नं. 01 सैफिया कालेज रोड बेलदारपुरा कोतवाली भोपाल बताये जिन्हे मौके से गिरफ्तार कर आरोपी गणों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/20 धारा 379 भादवि 41(1-4) जाफौ का कायम किया गया बाद उक्त आरोपियो द्वारा अन्य तीन वाहन की चोरी करना कबूला जिन्हे भोपाल शहर के पृथक प्रथक स्थानों से जप्त किया गया एवं पूर्व से थाना शाहजहॉनाबाद भोपाल के अपराध में चोरी गई बुलेरे कार को चोरी करना कबूला गया
फाइल फोटो – थना शहाजहानाबाद भोपाल
जिसे थाना क्षेत्र से लावारिस हालत में जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण-
1. विक्की उर्फ विकार पिता शहजाद अब्दुल आहद उम्र 40 साल नि. म.नं. 5 इस्लामी गेट कबीटपुरा रोड शाहजहॉनाबाद भोपाल।
2. उबेद अहमद पिता निसार अहमद उम्र 39 साल नि. म.नं.13 गली नं. 01 सैफिया कालेज रोड बेलदारपुरा कोतवाली भोपाल।
इनकी रही सराहनीय भूमिका ।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जहीर खान, उनि रमन सिंह, आर. आशीष सिंह, आर. राहुल राजपूत, आर. चंदन पाण्डेय,आर. योगेष मालवीय, आर.आशीष वर्मा, आर.अरविन्द भिलाला की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!