
भविष्य की पीढ़ी को गढ़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं शिक्षक: कलेक्टर सोनिया मीना
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोच्च, सौभाग्य से मिलता है शिक्षा क्षेत्र से जुड़ने का राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोच्च, सौभाग्य से मिलता है शिक्षा क्षेत्र से जुड़ने का अवसर,बच्चों के कैरियर निर्माण उनके संस्कार और नैतिक मूल्यों के विकास पर भी ध्यान देना आवश्यक
नवलोक समाचार, नर्मदापुरम।
जिला मुख्यालय पर शिक्षक दिवस के मौके पर कलेक्टर सोनिया मीना ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण के लिए अहम बताया। कलेक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य एवं नवाचार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम उपरांत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे कलेक्टर एवं वहां उपस्थित सभी शिक्षकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा भी गीत एवं कविताओं की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि हमारे समाज में एवं भारतीय संस्कृति में शिक्षकों का स्थान सर्वोच्च होता है। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक केवल एक पद ही नहीं है अपितु यह राष्ट्र निर्माण की वो जिम्मेदारी है जो सभी के पास नही होती है। उन्होंने कहा कि यह आप सभी का सौभाग्य है कि राष्ट्र के भविष्य को गढ़ने के लिए यह चुनौती भरा काम आपको मिला है, और पिछले शैक्षणिक सत्र का दसवीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम से यह सिद्ध हुआ है कि आपके द्वारा यह चुनौती भली भांति निभाई जा रही है। सभी शिक्षकों को यह मौका सौभाग्य से मिला है, सभी
जिम्मेदारीपूर्ण इस अवसर के माध्यम से समाज के उन्नयन में अपना योगदान दे।
संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी शिक्षकों के पास ही होती है। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने बच्चों के इंटरनेट एवं सोशल मीडिया प्रयोग पर भी रोशनी डालते हुए कहा कि यह हम सब की समग्र जिम्मेदारी है कि बच्चों को इन सब तकनीक का सही ज्ञान एवं उपयोग करने का बोध कराए। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी किस संदर्भ में उपयोग करना है, कितनी उपयोग करना है और इंटरनेट से क्या ग्रहण करना है, बच्चो में इन सब चीजों का ज्ञान विकसित करना भी एक चुनौती है जो की सिर्फ शिक्षक ही सम्हाल सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी शिक्षक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों में बुनियादी सीखने की क्षमता वृद्धि करने पर भी फोकस करें।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने अपने स्कूल एवं कॉलेज के समय के शिक्षकों तथा उन सभी के द्वारा उनके शैक्षणिक विकास में किए गए सहयोग से जुड़ी स्कूली यादें भी उपस्थित शिक्षकों के साथ साझा की। कलेक्टर ने बताया कि किस तरह उनके शिक्षकों द्वारा स्कूल से लेकर कॉलेज तक एवं संघ लोक सेवा की परीक्षा की तैयारी तक सहयोग किया गया एवं सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरणा दी गई। इस अवसर कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को पूरे समर्पण के साथ कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। सभी शिक्षकों ने कलेक्टर द्वारा किए गए उत्साहवर्धन एवं सम्मान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।





