ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
खास खबरे

कई इलाकों में छाई रही धुंध, बादल छाने से सुबह डेढ़ घंटे में 1.6 डिग्री लुढ़का पारा

भोपाल . शहर में पिछले तीन दिन से मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। रविवार से मंगलवार तक दिन और रात के तापमान 3 से 4 डिग्री तक का उतार-चढ़ाव रहा। मंगलवार सुबह सूरज उगने से पहले साकेत नगर, होशंगाबाद रोड, मिसरोद, बरखेड़ा पठानी, भेल समेत शहर के कई इलाकों में धुंध छाई रही।

सुबह 8.30 बजे तक ठंडी हवा भी चली। सुबह 5.30 से सुबह 7 बजे तक डेढ़ घंटे में तापमान बढ़ने के बजाय 1.6 डिग्री कम हो गया। सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक 3 घंटे में भी 1.6 डिग्री ही ऊपर चढ़ सका। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सुबह धुंध छाने से सोलर रेडिएशन प्रॉपर नहीं हो सका, इस कारण तापमान लुढ़का।

शहर में रविवार से मौसम के तेवर बदले हैं। रविवार को दिन का तापमान 35 डिग्री पार पहुंच गया था। सोमवार को रात के तापमान में इजाफा हुआ तो दिन का तापमान 1 डिग्री लुढ़क गया। मंगलवार को फिर हल्के बादल छाने से दिन में पारा 3.2 डिग्री लुढ़क गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि रात का तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा।

वजह… नमी और तापमान ज्यादा हाेने से छाई धुंध : वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अरब सागर से नमी आ रही है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी मप्र से होती हुई मराठवाड़ा तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इससे भी नमी आ रही है। नमी और तापमान ज्यादा हाेने से धुंध छाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!