
पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे, सारे घुसपैठिए खदेड़े जायेंगे – अमित शाह
नवलोक समाचार.
भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते, हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सीमाएं खुली छोड़ दी थीं, जिसके चलते लाखो घुसपैठिए देश में आ गए। मोदी जी की सरकार ने एनआरसी लागू किया और सिर्फ असम में ही 40 लाख घुसपैठियों की पहचान की। इस पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हाय तौबा मचाने लगे। वोट बैंक की राजनीति करने वाली ममता बनर्जी कहती हैं घुसपैठियों को रहने दो। श्री शाह ने कहा कि 2019 का चुनाव जीतकर जब दोबारा मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी, तो हम पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे और घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता से पूछें कि आप घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि मोदी जी जैसा लोकप्रिय और देश का गौरव बढ़ाने वाला नेतृत्व बार-बार नहीं मिलता।





