
आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा बच्चो को रेडी टू ईट के रूप में किया जा रहा है लड्डू का वितरण
नवलोक समाचार होशंगाबाद। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में लागू लॉकडाउन के अंतर्गत आंगनबाडी सेवाओं से संबंधित हितग्राहियों यथा 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे, अति कम वजन के बच्चे, गर्भवती एवं धात्री माताओं को घर घर जाकर पूरक पोषण आहार के रूप में टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में परियोजना सोहागपुर अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र गांधी वार्ड क्रमांक 1 व 2 तथा सुभाष वार्ड एवं रघुवंशीपुरा की आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियो के घर-घर जाकर टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण व समूह द्वारा रेडी टू ईट के रूप में निर्मित आंटे के लड्डू एवं मरमुरे के लड्डू का बच्चों को दिए गए।

इस प्रकार जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियों से गृह भेट कर टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है। आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपायो का प्रचार प्रसार, मास्क का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में समझाईश इत्यादि कार्य किये जा रहे है।





