आज का ई पंचांग- आचार्य शिव मल्होत्रा, इटारसी वालो द्वार,एक दम सटीक एवं अचूक फलादेश
24 मार्च 2020 मंगलवार
चैत्र महा कृष्ण पक्ष सूर्योदय अमावस्या तिथि- दोपहर 02:57 तक उसके उपरांत प्रतिपदा तिथि।
चैत्र अमावस्या तिथि आज
सर्वसिद्धि योग– आज प्रातः से कल की प्रातः 4:19 तक सर्वसिद्धि योग रहेगा।
मूल प्रारंभ- कल की प्रातः 4:19 से रेवती नक्षत्र के छोटे मूल प्रारंभ हो रहे हैं।
पंचक प्रारंभ- :- 21 मार्च प्रातः 6:21 से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं।
पंचक समाप्ति- 26 मार्च प्रातः 5:17 तक पंचक रहेंगे उसके उपरांत पंचक समाप्ति
सूर्योदय चंद्र नक्षत्र – उत्तराभाद्रपद नक्षत्र कल की प्रातः 4:19 तक उसके उपरांत रेवती नक्षत्र।
सूर्योदय चंद्र राशि – मीन राशि।
शुभ मुहूर्त- सुबह 10:55 से दोपहर 01:56 तक इसमें शुभ कार्य ✔कर सकते हैं।
अभिजीत मुहूर्त- दिन के 12:01 से 12:49 दोपहर तक।
राहुकाल- दोपहर 03:27 से 04:57 शाम तक *इसमें शुभ कार्य करना❌ निषेध है।
आज का शुभ अंक – 28014
अगर आप घर से कोई विशेष कार्य हेतु जा रहे हैं तो शहद खा कर निकले कार्य में सफलता मिलेगी
अपील – मेरा आप सभी से निवेदन🙏 है कि आप घर में ही बैठे घर से बाहर ना निकले जब तक बहुत आवश्यक कार्य ना हो कुछ लोग टाइम पास हेतु बाजार अथवा पड़ोस के घर जाकर बैठ रहे हैं पड़ोसी आपको मना नहीं कर पा रहा है परंतु आप समझदार हैं ।
द्वारा – आचार्य शिव मल्होञ ज्योतिषाचार्य इटारसी .
Comments are closed.