नवलाेक समाचार, होशंगाबाद. जिले में 25 मार्च से शुरू होने जा रहे गेहूं उपार्जन के लिए निर्धारित खरीदी केन्द्रो पर किसानो के लिए छाया, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिहं ने गेहू उर्पाजन की समीक्षा बैठक में दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने समर्थन मूल्य पर रबि उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए कहॉ की जिले में सुनियोजित उपार्जन कार्य हो यह सुनिश्चित कराये। उन्होने बैठक में उपार्जन केन्द्रो भण्डारण केन्द्र एवं परिवहन की पूर्व व्यवस्थाओं की सूक्ष्म समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन संबंधित अधिकारियो को विभागीय दायित्वों के बेहतर निर्वहन एवं खरीदी केन्द्र, भण्डारण, परिवहन की नियमित समीक्षा के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कहा की उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण की कार्यवाही में विलम्ब न हो यह सुनिश्चित करें। राशन वितरण के कार्य में लेटलतिफि होने पर संबंधितो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक दिनांक – जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के लिए खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की फसलों के लिए तथा सब्जियों एवं फलों हेतु ऋण मान पर चर्चा की गई। बैठक में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, नाबार्ड डीडीएम नरेश तिजारे, जिला आपूर्ति नियंत्रक जेएल चौहान, उपायुक्त सहाकारिता श्री परते सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.