नव्लोक समाचार , सीधी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की तकलीफ एक बार फिर उजागर हो गई। अजय सिंह सीधी के चुरहट में क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के पूर्व जनता को सम्बोधित करते हुए बोल गए कि “सरकार हमारी नही सुनती , समय सबका आता है इसके लिये हमे तैयार रहने की जरूरत है।”
बता दे कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीधी के चुरहट में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुचे थे। जहाँ उन्होंने शुभारंभ करते करते हुए बल्ले पर भी हाथ आजमाया , कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा कि 15 साल बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है , जिसमे आप सभी का योगदान भी है। आज हम सरकार से बाहर है तो भी आप सभी का योगदान है । हमने विकास का सपना देखा, बेरोजगारी दूर करने ओर किसानों को सिंचाई देने की बात कही थी , लेकिन अब सरकार ही हमारी नही सुनती , इसमें दोष किसी का नही है दोष समय का है। समय के इंतज़ार के अलावा अब कोई रास्ता नही है , जितनी तकलीफ आपको है उतनी ही तकलीफ हमे भी सरकार से बाहर रहने की है।
राहुल भैया के दर्द को उजागर होना भी स्वाभाविक है , दरअसल 2018 में सूबे की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस में अंतर्कलह मचा हुआ है। पार्टी ने अजय सिंह को विधानसभा ओर लोकसभा दोनों ही चुनाव में उतारा था लेकिन दोनों ही चुनाव में उनकी हार हो गई , अब यदि प्रदेश में विधान परिषद का गठन होता है तो अजय सिंहः को एडजेस्ट किया जा सकता है , तब तक सीएम और सुपर सीएम को अजय सिंह की नाराजगी और अनसुनी के आरोप सुनने पड़ सकते है।
Comments are closed.