नवलोक समाचार होशंगाबाद
….पिछले सालो से लगातार क्षेञ में रेत की चोरी की जा रही है, जिसमें रेत चोर खुद को बेदाग शाबित करने के लिए अन्य लोगो के नाम के ट्रेक्टर ट्रालियों से रेत का कारोबार कर रहे है. पुलिस कार्रवाई होने पर 379 का प्रकरण भी चालक सहित वास्तविक वाहन मालिक के नाम दर्ज होने पर उन्हे जेल भेजा जाता है. बता दें होशंगाबाद जिले के बाबई और सोहागपुर में इन दिनो शातिर रेत माफीया पुलिस की नजर में तो है लेकिन कानूनी कार्रवाई से खुद को बेदाग रखते हुए, उनके ड्रायवर या कर्मचारियो को जेल जाने पर मजबूर कर रहे है.
बता दें होशंगाबाद जिले में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओ के लगातार रेत चोरी के बाद अब कुछ कांग्रेस पार्टी के नेताओ की आढ लेकर रेत की चोरी कर रहे है, इधर होशंगाबाद की सोहागपुर विधानसभा में खुलेआम रात भर थाने के सामने से रेत की ट्रालियां दौड़ाई जा रही है. जिसकी शिकायत नवागत एसडीओपी शैलजा पटवा से की गई तो उन्होने देर रात कार्रवाई करते हुए दो ट्रेक्टर ट्रालियां के पकड कर 379 का मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन बताया जा रहा है कि उक्त ट्रेक्टर ट्रालियो से रेत का कारोबार करने वाले लोगो ने अपने कर्मचारियो और ड्रायवर आदि के नाम पर ट्रेक्टर ले रखे है. जिस पर कार्रवाई भी उन्ही पर हो रही है. नगर में कुछ राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोग भी दूसरो के नाम पर ट्रेक्टर खरीद कर सीधे साधे और गरीब लोगो को कानून के शिकंजे में फंसा रहे है. …बता दें पुलिस कप्तान संतोष सिंह गौर द्वारा रेत का अवैध कारोबार करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश सभी थानो में दिये गए है, लेकिन सोहागपुर थाना प्रभारी की कार्यशैली रेत माफीया के प्रति संदिग्ध प्रतीत हो रही है. वही रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक रेत चोरी कर बेचने वाले मुख्य बाजार से लेकर पेट्रोल पंप सहित नगर के अलग अलग स्थानो पर देखे जा सकते है. जिन पर पुलिस ध्यान नही दे रही है. स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को लेकर रेंज आई जी तक को शिकायते भी की गई है. कि रेत का अवैध कारोबार करने वाले वास्तविक लोग पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे है और गरीब और कानून से अनजान लोगो के नाम पर ट्रेक्टर खरीद कर उन्हे चोरी के मामलो में फंसा रहे है. बेनामी वाहन संचालित करने वालो पर भी कार्रवाई होना चाहिए…
Comments are closed.