बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिये उड़नदस्ता दल प्रभारी नियुक्त

होशंगाबाद।  कलेक्टर धनजय सिंह ने 2 एवं 3 मार्च से प्रारंभ होने जारी रही बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए उड़नदस्ता दल एवं कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किये है। इसी क्रम में अनुविभाग होशंगाबाद अंतर्गत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 671001 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक होशंगाबाद, 671002 कन्या उमावि जुमेराती होशंगाबाद, 671003 शासकीय बहु उत्कृष्ट उमावि होशंगाबाद, 671004 शासकीय बहु उत्कृष्ट उमावि एसपीएम होशंगाबाद, 671136 शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय बीटीआई होशंगाबाद, 672016 सेंटपाल ईएम उमावि होशंगाबाद, 672046 पं.रामलाल शर्मा उमावि होशंगाबाद केन्द्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी होशंगाबाद उड़नदस्ता दल प्रभारी होंगे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस होशंगाबाद, तहसीलदार शहरी/ग्रामीण होशंगाबाद उड़नदस्ता दल के सदस्य रहेंगे तथा पूर्व में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि फात्या मानकर के स्थान पर गजेन्द्र जाटव राजस्व निरीक्षक नजूल होशंगाबाद मोबाईल नंबर 9827570750 एवं थाना प्रभारी होशंगाबाद रहेंगे। इसी तरह से अनुविभाग इटारसी पथरोटा के परीक्षा केन्द्र क्रमांक 671028 शासकीय उमावि पथरोटा, 671042 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी इटारसी उड़नदस्ता दल के सदस्य होंगे तथा तथा पूर्व में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि राजकुमार पटेल के स्थान पर लखनलाल युवने राजस्व निरीक्षक, कलेक्टर प्रतिनधि एवं थाना प्रभारी पथरोटा रहेंगे।
इसी तरह से शासकीय उमावि जमानी, 671050 शासकीय उमावि इंदरगिरि रामपुर एवं 671082 शासकीय उमावि स्कूल बिछुआ के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी इटारसी उड़नदस्ता दल के सदस्य होंगे तथा तथा पूर्व में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि मदन सिंह बारस्कर के स्थान पर टोपसिंह राजपूत राजस्व निरीक्षक मोबाईल नंबर 7566866931, कलेक्टर प्रतिनधि एवं थाना प्रभारी गुर्रा रहेंगे।

Comments are closed.

Translate »