अधिकारियो के ढीले रवैये से व्‍यवस्‍था चौपट – सीएमओ और एसडीएम उदाशीन

नवलोक समाचार सोहागपुर.

Test

यहां के नगर परिषद के कार्यकाल समाप्‍त होने के बाद से नगर की व्‍यवस्‍था चौपट होने लगी है, जिम्‍मेदार अधिकारी कोई भी काम नही करना चाह रहे. सीएमओ रणवीर सिंह राजपूत की कार्यशैली निरंकुश है जिसके चलते वह न तो नगर पालिका प्रबंधन को चलाने में सक्षम दिखाई दे रहे है और न ही क्षेञ के लोगो की समस्‍याओ सहित अन्‍य व्‍यवस्‍थाओ को बनाने की रूचि रखते दिखाई दे रहे है. उधर एस डीएम डी आर बिल्‍वे भी सिर्फ नाम के लिए एसडीएम है.

बता दें कि नगर परिषद द्वारा मुर्गी बाजार में टीन शेड बनाकर सडक किनारे खडे होकर चाट ठेले लगाने वाले दुकान दारो को व्‍यवस्‍था बनाने को प्रयास किया था. जिस पर स्‍थानीय अधिकारियो ने अब रूचि लेना बंद कर दिया है. अति‍क्रमण मुहिम की भी रस्‍म अदायगी की गई, जिसके बाद अब लोगो ने पुन अतिक्रमण कर प्रशासन के मुह पर तमाचा मार दिया है. नगर के जिम्‍मेदार एसडीएम और सीएमओ दोनो ही नगर की व्‍यवस्‍थाओ को नही देखना चाहते, एक तरफ एसडीएम बिल्‍वे का तीन माह का कार्यकाल शेष बचा है, वही सीएमओ रणवीर सिंह राजपूत की कार्यशैली निरंकुश बनी हुई है जिसके चलते वे नगर मे कुछ भी नही करना चाहते. राजनेतिक जु्गाड से दोनो ही अधिकारियो ने सोहागपुर में पोस्टिग तो करवा ली लेकिन दोनो ही अधिकारी नगर के हित में कुछ नही करना चाहते. बता दें कि चाट मार्केट खाली पडा है, लोगो द्वारा बार बार अधिकारियो को शिकायत के बाद भी दोनो ही अधिका‍री सडक किनारे दोबारा अतिक्रमण करने वालो पर न तो कार्रवाई कर रहे है ओर ही दुकाने  चाट मार्केट में शि़फट करा पा रहे है.

Comments are closed.

Translate »