नवलोक समाचार जबलपुर.
स्वतंञता दिवस के मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में केबिनेट मंञी तरूण भनोट द्वारा कई अधिकारियो और कर्मचारियो को सम्मानित किया है, जिसमें जबलपुर कलेक्ट्रेट के आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ उमाशंकर अवस्थी को उनकी बेहतर प्रशानिक सेवाओ को देखते हुऐ जिले के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान जबलपुर कलेक्टर भरत यादव , पुलिस अधीक्षक अमित सिंह सहित जिले भर भर के अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
जबलपुर के राइट टाउन में आयोजित स्वतंञता दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में वित्त मंञी तरूण भनोट द्वारा जिले के कई अधिकारियो कर्मचारियो सहित उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया है, जिसमें जबलपुर में आदिम जाति विकास विभाग में पदस्थ उमाशंकर अवस्थी को भी सम्मानित किया गया. बता दें कि उमाशंरक अवस्थी द्वारा समाज सेवा के क्षेञ में भी काम किया जा रहा है, बृहम्ण समाज के सहित अन्य समाज के लिये तत्पर रहने वाले उमाशंकर अवस्थी द्वारा वर्ष 1999 से लगातार उपजातिय बंधन के तोड़कर परिचय सम्मेलन, जनेउ संस्कार, ब्राम्हण स्वंयवर पञिका का प्रकाशन सहित सोशल मीडिया के माध्यम से विवाह आदि के लिये प्रयास किये जा रहे है. उन्होने अभी तक जबलपुर में विधवा पुर्नविवाह, युवक युवती परिचय सम्मेलन आदि करवा कर लोगो को विवाह बंधन में बांधने का काम भी किया है. उन्हे सम्मानित किये जाने पर मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशो के ब्राहम्ण समाज संगठनो सहित शासकीय कर्मचारी अधिकारी वर्ग ने बधाईयां प्रेषित की है.
Comments are closed.