एमएस धोनी (87) और केदार जाधव (61) की उम्दा पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वन-डे में हराकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
इसके पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा (9) को पीटर सिडल ने स्लिप में शॉन मार्श के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को पहला झटका दिया।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद शिखर धवन (23) और कप्तान विराट कोहली (46) ने संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 50 रन के पार लगाया। स्टोइनिस ने अपने गेंदबाजी स्पेल के पहले ही ओवर में धवन को आउट करके टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया। स्टोइनिस ने अपनी ही गेंद पर धवन का आसान कैच लपका।
यहां से कप्तान ने एमएस धोनी के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 रन के पार लगाया। भारतीय टीम अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा कर रही थी कि तभी झाए रिचर्डसन की बाहर जाती गेंद से कोहली ने छेड़छाड़ की और अपना कीमती विकेट गंवा दिया। कोहली ने 62 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 46 रन बनाए।
इससे पहले युजवेंद्र चहल (10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को मेलबर्न में चल रहे तीसरे व निर्णायक वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 230 रन पर रोक दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला है। मेजबान टीम 48.4 ओवर 230 रन पर ऑलआउट हुई।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करके दिया। भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स एलेक्स कैरी और आरोन फिंच को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ी।
इसके बाद उस्मान ख्वाजा (34) और शॉन मार्श (39) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करके टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे थे कि तभी युजवेंद्र चहल ही फिरकी का जादू चला। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया।
चहल ने पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद पर शॉन मार्श को धोनी से स्टंपिंग आउट कराया। तीन गेंद बाद उन्होंने ख्वाजा का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। चहल ने फिर मार्कस स्टोइनिस (10) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया।
यहां से ग्लेन मैक्सवेल (26) ने पीटर हैंड्सकोंब (58) के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़े ही थे कि तभी शमी ने ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। उन्होंने मैक्सवेल को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया। कुमार ने शानदार डाइविंग कैच लपका।
हैंड्सकोंब ने फिर झाए रिचर्डसन (16) के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के पार लगाया। इस बीच हैंड्सकोंब ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। युजवेंद्र चहल ने रिचर्डसन को शॉर्ट मिडविकेट में जाधव के हाथों कैच आउट कराकर अपना चौथा शिकार किया।
जल्द ही चहल ने हैंड्सकोंब को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना पांचवां शिकार किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 63 गेंदों में दो चौकों की मदद से 58 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने एडम जंपा (8) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराकर वन-डे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मोहम्मद शमी ने बिली स्टानलेक को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। टीम इंडिया की तरफ से चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे वन-डे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
Comments are closed.