बीमा चिकित्सालयों को अपग्रेड किया जायेगा- श्रम मंत्री

एक परिसर में मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएँ

Test

राजू प्रजापति
9926536689

भोपाल। श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने के लिये कर्मचारी राज्य बीमा सेवा के चिकित्सालयों को आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण किया जायेगा। उन्होंने अगले एक माह में चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में चार स्थानों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और देवास में संचालित बीमा चिकित्सालयों को अपग्रेड किया जायेगा। इससे श्रमिकों को एक ही परिसर में चिकित्सीय परीक्षण से लेकर ऑपरेशन तक की सभी आवश्यक सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि चारों चिकित्सालयों में पैथालॉजी लैब, अल्ट्रा साउण्ड, सोनोग्राफी और एक्स-रे सुविधाओं तथा ऑपरेशन थियेटर व्यवस्थित किया जायेगा। ऑपरेशन थियेटर में सभी आधुनिक उपकरणों के साथ शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ और अधीनस्थ प्रशिक्षित स्टॉफ की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये हैं। सभी चिकित्सालयों में विद्युत व्यवस्था के लिये जनरेटर सेट और मरीज तथा उनके परिजनों के लिये वॉटर कूलर भी लगवाये जायेंगे। सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। श्रम मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जब हमने जॉच पड़ताल की तो पता लगा कि भेल लेडज क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हेल्पिंग हैणडस मसाला पापड़ केंद्र चपाती केंद्र और बाटीका मैं लगभग 200 महिलाएं कार्यरत है भेल में कार्यरत कर्मचारी के निधन के पश्चात इन्हें नियुक्त किया जाता है। उन महिलाओं का व बच्चों का इलाज भेल के कस्तूरबा चिकित्सालय हबीबगंज मैं किया जाता था। वर्ष 2009 से बंद कर दिया गया है। क्योंकि भेल लेडिज क्लब द्वारा सातआठ बरसों से रुपए जमा नहीं किए थे 1 वर्ष में 2 लाख रुपए की राशि जमा की जाती थी। अब esi में हर महा दो लाख रुपए जमा किए जाते हैं मतलब साल के 2400000 रुपए और इलाज के नाम पर कुछ भी नहीं दवाइयां और छोटी मोटी जांचो के लिए मरीजों को भटकना पड़ता है लेकिन इनकी शुध लेने वाला कोई नहीं है राज्य कर्मचारी बीमा चिकित्सालय सोनागिरी भोपाल मैं इन महिलाओं को सुचारु रुप से इलाज करना संभव नहीं है छोटी सी गंभीर बीमारी के लिए भी हमीदिया चिकित्सालय रैफर दिया जाता है। लेडीस क्लब इन महिलाओं का शोषण कर रही है इन्हें इनकी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित किया जाता है ।इनकी समस्याओं को लेकर आज तक किसी ने आवाज नहीं उठाई ना ही भेल प्रबंधन इस ओर ध्यान देता यह अपने हक की आवाज भी बुलंद नहीं कर सकती इनकी आवाज दबाई जाती है हाल ही में इस महा मासिक वेतन देरी से दिया गया जबकि हर महा दो तारीख को इन के खाते में राशि पहुंच जाती थी हाल ही में आज की एक और गंभीर घटना घटित हो गई मसाला पापड़ केंद्र के माईका मेआपस में कुछ महिलाएं की लड़ाई हो गई विवाद इतना बड़ा कि थाना पिपलानी मैं अपराध दर्ज हो गया लड़ाई झगड़े का खुलासा नहीं हो सका लेकिन कुछ महिलाओं को चोटे आई है थाना पिलानी पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ 294
323 506. 34. का मामला दर्ज किया है जब प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने का मुझे जानकारी नहीं है इस प्रकार की गंभीर घटनाएं घटित हो रही है और प्रबंधक को जानकारी नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।की कितनी लापरवाही बर्ती जा रही है ।अब देखना यह है कि श्रम मंत्री के निर्देशो का असर कितना रंग लाता है या भेल लेडीज क्लब कुंभकरण की गहरी नींद से उड़ता है या सोता रहेगा

Comments are closed.

Translate »