प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- हाेशंगाबाद-इटारसी प्राधिकरण बनेगा, 3 लाख लाेगों को होगा फायदा

होशंगाबाद. जनसंपर्क मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने इटारसी और हाेशंगाबाद काे मिलाकर बनने वाले प्रस्तावित प्राधिकरण की उम्मीद जगा दी। बुधवार काे पहली बार दाैरे पर आए शर्मा ने भराेसा दिलाया कि प्राधिकरण का काम चरणबद्ध तरीके से हाेगा। जैसे-जैसे जानकारी आती रहेगी, काम बढ़ाया जाएगा। प्राधिकरण बनने से करीब तीन लाख से ज्यादा लाेगाें काे फायदा हाेगा। अभी तक इसकी फाइल कहां तक गई है। इसकी जानकारी लेंगे।
कांग्रेस सरकार में जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा पूर्व में भाेपाल प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसलिए उन्हाेंने भास्कर के मुद्दे पर गाैर करते हुए कहा प्राधिकरण हाेना अब जरूरी है। दाेनाें शहराें का विकास हाे रहा है।

स्वागत शर्मा का..नारे पचौरी जिंदाबाद के लगे
प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के पहली बार होशंगाबाद पहुंचने पर कांग्रेसियों ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जिंदाबाद के नारे जगह जगह लगे, प्रभारी मंत्री का दौरा पचौरी के शक्ति प्रदर्शन जैसा कार्यक्रम नजर आया। मैरिज गार्डन में कई समाज और संगठनों ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी मौजूद रहे।

Test

सेठानी घाट पर की मां नर्मदा की पूजा, हाथ में बंधे कुसुम छोड़े
पीसी शर्मा ने सेठानी घाट पर पूजा की। हाथ में बंधे कुसुम काे विसर्जित किया। उन्हाेंने कहा- कांग्रेस सरकार नर्मदा में हो रहे अवैध खनन को बंद कराएगी। नर्मदा पथ और रामवन गमनपथ बनेगा। तीर्थ दर्शन के लिए भी जल्द यात्रा जारी होगी। किसानों को 22 फरवरी से उनके खाते में कर्जमाफी की राशि आ जाएगी।

एक सप्ताह तैयार कराे, आकर उद्घाटन करुंगा
हाउसिंग बोर्ड में 5 कराेड़ से बनकर तैयार एस्ट्राेटर्फ का इसी हफ्ते उद्घाटन होगा। बुधवार को भास्कर ने एस्ट्रोटर्फ की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा प्रशासन काे एक सप्ताह में एस्ट्राेटर्फ के उद्घाटन की तैयारी करने का आदेश दिया। कलेक्टर अाशीष सक्सेना ने कहा कि एस्ट्राेटर्फ का उदघाटन खेल मंत्री के साथ प्रभारी मंत्री करेंगे। उन्हाेंने यह बात कही है। इसकाे देखते हुए खेल मंत्री से डेट ली जाएगी। जल्द ही इसका उदघाटन कराएंगे।

विधायक बाेले- हमारे शासन में बना ग्राउंड
विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने कहा हाउसिंग बाेर्ड में 5 कराेड़ रुपए से बना एस्ट्राेटर्फ भाजपा के शासन में बना है। इस पर अफ्रीका की हरीघास बिछाई गई है, लेकिन खिलाड़ी मैदान का उपयाेग उद्घाटन नहीं हाेने के कारण नहीं कर पा रहे हैं। मैं कांग्रेस सरकार के खेल मंत्री से मिलकर मैं इसका जल्द ही उदघाटन कराऊंगा। तीन-चार दिन के अंदर डेट मिल जाएगी और यह खिलाड़ियाें काे साैंप दिया जाएगा। एस्ट्राेटर्फ बनकर तैयार हाे गया है।

Comments are closed.

Translate »