राजू प्रजापति
9926536689
रायसेन । जिले के बेगमगंज मे
मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर अंजुमन इस्लाहे मुआशरा एवं अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिस ऑफ़ इंडियन ओजिन के द्वारा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा शील्ड , प्रमाणपत्र एवं नगद 15-15 सौ रुपए की राशि देकर जिले भर से आए 26 मेधावी विद्यार्थियों अभिषेक ठाकुर , अनुज ठाकुर , चंचल लोधी , इंजिमाम अली ,मनीष गौर ,मोनिका धाकड़ , कनीजे फातमा , संजना लोधी , प्रज्ञा शर्मा, पूनम मीणा, सनिया अजीज, सुरभि गिरी ,आदिवा खान ,अफसाना खान ,अक्सा खान ,फिजा बेग, फिजा मोहम्मद, महीन फातमा, माया जाटव, मोमिना मुबारक , मुसव बेग, मुस्कान शर्मा, प्रिया शर्मा, साक्षी उपाध्याय, शांतनु भरद्वाज, जैनब खान इत्यादि को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के सूत्रधार अंजुमन इस्लाहे मुआशरा के सेक्रेटरी तारिक खान ने सभी मेहमानों का गुलपोशी से स्वागत किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने निचले तबके के बच्चों को बेहतर और रोजगारपरक शिक्षा दिए जाने की सरकार की कोशिशें जारी रखने और सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने की बात कही । साथ ही कहाकि मेधावी विद्यार्थियों एवं प्रतिभाओं को आगे आगे बढ़ाने लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा ताकि शिक्षा का मूल उद्देश्य सार्थक हो सके । वहीं अमेरिका से आए विश्व विख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं चिंतक विशेष अतिथि डॉ. एएस नाकादार एवं डॉ. असलम अब्दुल्ला ने खासतौर पर विद्यार्थियों और मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भारत छोड़े हुए 40 साल हो गए हैं देश का कर्ज हमारे ऊपर है। इसलिए हम यहां के बच्चों को मेहनत कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हैं । उन्होंने कहा कि आज स्थिति जहां तक पहुंच गई है कि 97 प्रतिशत तक नंबर लाने वालों के हिस्से में कांस्य पदक तक नहीं आ पा रहा है। वही डॉक्टर असलम अब्दुल्ला ने कहा कि हर धर्म के लोग इंसानियत को मानते हैं ।आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए हर संभव मदद कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए काम करना चाहिए ,ताकि हमारी जिंदगी का असली मकसद पूरा हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष जमुना प्रसाद सेन ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन कमलेश बहादुर सिंह एवं आभार प्रदर्शन अंजुमन इस्लाहे मुआशरा के प्रेसिडेंट सैयद सईद हैदर द्वारा किया गया ।
Comments are closed.