भोपाल. कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर पहुंचे भाजपा नेताओं के बीच आपस में दूरियां साफ दिखीं। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का हाथ पकड़े पहुंचे। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे। लेकिन, बाबूलाल गौर न शिवराज से मिले और न ही हाथ मिलाया।
यही नहीं, दिग्विजय ने भी शिवराज सिंह से मुलाकात नहीं की। वह बाबूलाल का हाथ पकड़कर आगे ले गए। हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह मंच पर शिवराज से मिले और अन्य नेताओं के साथ ठहाके भी लगाए। दूसरी बार जब शिवराज सिंह, शरद यादव से तो मिले, लेकिन गौर से मुलाकात नहीं की। इसके बाद मंच पर पहुंचे कमलनाथ शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे। इस दौरान सिंधिया ने शिवराज का हाथ पकड़कर उठाया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की एकजुटता भी दिखी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ ही आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, डीएमके नेता एमके स्टालिन, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, शरद यादव, फारुख अब्दुल्ला, शरद पवार, झामुमो के हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्रियों में कैलाश जोशी ने भी मंच साझा किया।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कमलनाथ के परिवार से भेंट की, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी मंच पर पहुंचे, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ दिग्गज नेताओं से मुलाकात की।
Comments are closed.