स्ट्रांग रूम के गेट पर दो बार कार से मारी टक्कर, पुलिस ने युवकों को पकड़ा तो बोले- वोटों की गिनती अभी करो

सतना. यहां ईवीएम मशीनों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम के गेट पर रविवार रात को स्कॉर्पियो सवार युवकों ने टक्कर मारी। गेट नहीं टूटा तो युवकों ने दोबारा टक्कर मारी। मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि चार अन्य मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि उनकी कार पर कांग्रेस का स्टीकर चस्पा हुआ था।
प्रदेश में 11 दिसंबर को मतगणना है। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। सतना कोतवाली टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि रविवार देर रात काली स्कॉर्पियो से छह युवक स्ट्रांग रूम के मुख्यगेट पर पहुंचे। वह गाड़ी से गेट को टक्कर मारने लगे। इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए।

Test

दो युवकों को किया गया गिरफ्तार

सुरक्षाकर्मियों को देखकर चार युवक मौके से भाग गए, जबकि दो को पकड़ लिया गया। दोनों युवक तुरंत वोटों की गिनती करने की जिद करने लग गए। पुलिस ने बताया कि युवक नशे थे। टीआई ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम प्रमोद और रुद्र है। जबकि शैलेष, सानू, प्रिंस और सत्यव्रत नाम के चार युवक मौके से भाग निकले।

Comments are closed.

Translate »