भोपाल से हैदराबाद के लिए इंडिगो ने शुरू कर दी टिकटों की बुकिंग

Test

भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए इंडिगो एयरलाइन की पहली उड़ान 5 जनवरी से शुरू होगी। अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि हो चुकी है। इंडिगो ने भोपाल से हैदराबाद और हैदराबाद से भोपाल के रूट के लिए टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी है।
भोपाल से फ्लाइट 6-ई 7227 सुबह 9:30 बजे पर उड़ान भरेगी और सुबह 11:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। सीधी उड़ान होने के कारण भोपाल से हैदराबाद का सफर 1 घंटा 50 मिनिट में पूरा होगा। वहीं इसके पहले फ्लाइट ई 7226 हैदराबाद से सुबह 7:15 बजे उड़ान भरेगी और भोपाल सुबह 9:05 बजे पर लैंड करेगी। इसमें भी 1 घंटा 50 मिनट समय लगेगा। इंडिगो ने दोनों ओर से इसका फेयर 1999 रुपए रखा है।

जबलपुर के लिेए भी फ्लाइट: भोपाल के साथ इंडिगो एयरलाइन जबलपुर से भी हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू कर रहा है। जबलपुर से भी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसका फेयर भी 1999 रुपए रखा गया है। जबलपुर से हैदराबाद का हवाई सफर 2 घंटा 15 मिनट में पूरा होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इंडिगो अहमदाबाद के लिए भी जल्द ही बुकिंग शुरू करेगा। वहीं, स्पाइस जेट एयरलाइन भी जल्द बुकिंग शुरू करेगा।

Comments are closed.

Translate »