हाथ का पंजा दिखाने पर फंसे कमलनाथ, विरोध में बोली ये बात

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष कमलनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में वोट डाला। लेकिन इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया ह। दरअसल कमलनाथ वोट डालने के बाद जब वो बाहर निकले तो उन्होंने हाथ का पंजा दिखाया। इसे भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिस पर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने जांच की बात कही थी।
अब इस मामले में कमलनाथ का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, “मैं अपना वोट डाल चुका हूं। मैं जब बूथ से बाहर निकल रहा था तो लोगों ने मुझसे पूछा। मैंने लोगों के लिए मताधिकार का इस्तेमाल किया है। ऐसे में मैं हाथ का पंजा नहीं दिखाता तो क्या कमल दिखाता।”

Test

उधर, वोट डालने के बाद कमलनाथ ने एक बार फिर दोहराया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

Comments are closed.

Translate »