कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश शर्मा का लोग फूल बरसाकर कर रहे है स्वागत

भोपाल- गोविन्दपुरा विधानसभा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी पंड़ित गिरीश शर्मा ने वार्ड 74 , 65 में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क से पहले शर्मा ने सेमरा के शिव मन्दिर में पूजा कर भगवान शिव के चरणों में मत्था टेका। इसके बाद उन्होने क्षेत्र के मतदाताओं से डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जहां भी वे गये युवाओं की टोलियों ने फूल बरसाकर अपने लाडले नेता का स्वागत किया। इस दौरान शर्मा ने मतदाताओं से कहा कि 50 सालों से गोविंदपुरा सीट पर भाजपा का कब्जा बावजूद इसके क्षेत्र का विकास नही हो पाया है यहां समस्याएं ही समस्याएं है। गोविंदपुरा इंडस्ट्री हो या यहां की कालोनी सडकों के खस्ता हाल है चारो ओर अतिक्रमण की भरमार है उन्होने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलता है तो वे गोविन्दपुरा क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे। जो विकास 50 सालों में नही हुआ वे पांच साल में पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होने जनता से सवाल किया कि गोविन्दपुरा क्षेत्र के मतदाताओं ने विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री सबकुछ दिया, वर्तमान प्रत्याशी को महापौर बनाया लेकिन क्षेत्र को बदले मे क्या मिला। केवल यहां की जनता को धोखा मिला, समस्याएं मिली, झूठे वादे और आश्वासन मिले लेकिन अब ये नही होगा क्षेत्र की जनता सब समझ चुकी है। शर्मा ने कहा कि इसलिए अब आप लोग जाग जाओं वक्त है बदलाव अब आपके हाथों से ही क्षेत्र का विकास होगा आप ही विधायक होंगे। शर्मा ने सभी मतदाताओँ से 28 तारीख को सूरज की पहली किरण के साथ कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे पर मोहर लगाने की अपील की। पं.गिरीश शर्मा जिस जिस कालोनी में जहां रहे है वहां के मतदाता घरों से बाहर निकलकर उनका स्वागत और समर्थन कर रहे है। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ राधेश्याम लोधी, सन्तोष सोनी, पुष्पराज सिंह सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Test

यहां किया जनसंपर्क-

काँग्रेस प्रत्याशी पंड़ित गिरीश शर्मा ने सेमरा गांव, तिरुपति अभिनव होम्स,गायत्री नगर, करारिया,रेल्वे कोच फेक्ट्री, राजीव नगर,कोलुआ, दामखेड़ा, संतोष नगर, गीता नगर, मिनाल रेसीडेंसी, भवानी धाम, भवानी टाउन, नरेला शंकरी, छत्रपति नगर, आदर्श नगर, सहित दो दर्जन से ज्यादा कालोनियों में जनसम्पर्क किया।

Comments are closed.

Translate »