सोहागपुर में सतपाल पलिया दे रहे है कड़ी टक्‍कर प्रचार में उतरे सभी कांग्रेसी

नवलोक समाचार, सोहागपुर.

विधानसभा चुनाव में होशंगाबाद जिले की सोहागपुर सीट से रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बार सोहागपुर सीट से कांग्रेस के सतपाल पलिया भाजपा के विजय पाल सिंह को कड़ी टक्‍कर दे रहे है. पिछले दो बार के चुनावो की अपेक्षा यहां प्रचार सहित चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कांग्रेस के सतपाल पलिया को भारी समर्थन मिल रहा है.

भाजपा की गढ़ बन चुकी इस सीट पर इस बार कांग्रेस अपने अस्तित्‍व और साख को बचाने के लिय हर हाल में ये सीट जीतना चाहती है. जिसके चलते सतपाल पलिया के साथ सभी कांग्रेसी खुलकर निकल पढे है. बता दें कि इस बार सतपाल पलिया को जीताने जातिगत समीकरण भी काम  आ रहे है. जिसके चलते देखने में आ रहा है कि क्षेञ के रघुवंशी समाज, पुर्विया समाज , कुशवाहा समाज , सहित अन्‍य समाजिक वोट इस बार कांग्रेस प्रत्‍याशी के पक्ष में डायवर्ट हो सकते है.

Test

कांग्रेस प्रत्‍याशी के साथ इन दिनो नग पालिका अध्‍यक्ष संतोष मालवीय , पुष्‍पराज पटेल, रणवीर पटेल सहित मनीष जैन शोभापुर, सुधीर ठाकुर भटगांव, मंजेश पुर्विया डिकवाडा, उमेश मित्‍तल सेमरी हरंचद आदि सैकडो की संख्‍या में बाहर निकल कर प्रचार और जनसंपर्क करने में जुटे है.

जगह जगह हो रहा तुलादान –

सोहागपुर सीट से कांग्रेस उम्‍मीदबार सतपाल पलिया का क्षेञ में जगह जगह लोगो द्वारा तुलादान किया जा रहा है, पलिया ने बताया कि क्षेञ की माताये बहने  और सभी भाई, बुजु्र्ग मिलकर मुझे अपना आर्शीवाद दे रहे है.

Comments are closed.

Translate »