कांग्रेस वर्ग विशेष के लिए कहती है- सरकार में आए तो सब ठीक कर देंगे, मैं इस सोच को ही ठीक कर दूंगा: शिवराज
बालाघाट/ छिंदवाड़ा. संघ शाखाओं को लेकर उपजे विवाद के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभाओं में अपने भाषण का अंदाज बदलते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले शुरू कर दिए। गुरुवार को कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली बालाघाट, छिंदवाड़ा जिले की सीटों पर ताबड़तोड़ संभाएं कर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से एक ही सवाल पूछा- कांग्रेसी अब क्या भागवत कथा और मंदिर में जाने पर भी पाबंदी लगाएंगे। सामाजिक व सांस्कृ़तिक संगठन पर रोक लगाने की बात कांग्रेस कैसे कर सकती है। कांग्रेस तो एक वर्ग विशेष का वोट हासिल करने के लिए बंद कमरों में गोपनीय बैठक तक कर रही है। कहती है कि सरकार में आए तो सब ठीक कर देंगे। मैं कांग्रेस की इस मानसिकता को ठीक कर दूंगा।
मुख्यमंत्री इस बार थोड़ा तल्ख भी नजर आए: उनका यह भी कहना था कि मुद्दों और विकास से हट कर कांग्रेस अपने मूल चरित्र पर आ गई है कि फूट डालो और सत्ता हासिल करो। बहरहाल सुबह नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी के किरणापुर से सभा शुरू करते हुए शाम 6:00 बजे वे छिंदवाड़ा की सौसर सीट पर पहुंचे इस दौरे से यह साफ हो गया कि सीएम इस बार कांग्रेस की जीती हुई सीटों पर भी नजर रखे हुए हैं। लांजी के बाद परसवाड़ा, केवलारी और इसके बाद कमलनाथ के घर छिंदवाड़ा पहुंचे। सभा के दौरान बातचीत में मुख्यमंत्री ने यह संकेत भी दिए कि भाजपा में जितने भी असंतुष्ट मैदान में हैं, उनसे पार्टी उम्मीदवारों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन बाद कार्यकर्ता उनके पीछे से हट जाएंगे फिर हर असंतुष्ट हजार-दो हजार और ज्यादा से ज्यादा पांच हजार वोटों का आदमी रह जाएगा।

हेलिकॉप्टर छोड़ा, सड़क से सौसर गए: छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा के चांद क्षेत्र में सीएम ने कमलनाथ को मिस्टर कमलनाथ कह कर टारगेट किया। लगातार सभाएं करने के कारण वे चांद क्षेत्र में शाम 5:00 बजे पहुंचे। चुनावी आचार संहिता के कारण यहां उनको हेलिकॉप्टर छोड़ना पड़ा। इसके बाद सड़क के रास्ते वे सौसर के लिए निकले।
चाय से गला तर करते हैं, एक चौथाई गोली खा कर सिर दर्द दूर भगाते हैं : भोपाल स्टेट हैंगर से विमान द्वारा गोंदिया की विरसा हवाई पट्टी पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री सीधे किरणापुर पहुंचे। यह बालाघाट का सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम हुआ। स्थानीय सांसद बोध सिंह भगत ने खाली वक्त में बालाघाट और आसपास के तमाम सीटों का फीडबैक मुख्यमंत्री को दिया। इसके बाद वे सीएम के साथ परसवाड़ा पहुंचे। यहां गौरीशंकर बिसेन ने सीएम की अगवानी की। भाजपा में क्षेत्रीय माहौल से यह साफ हो गया कि बिसेन और भगत के बीच की खटास अभी कम नहीं हुई है। हालांकि सीएम ने इस पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं की और कांग्रेस की तैयारियों का हल्का फुल्का माहौल पूछा।
Comments are closed.