ब्रह्म समागम ने बुदनी में नोटा के पक्ष में किया जनसंपर्क

भोपाल- ब्रह्म समागम संगठन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुदनी नर्मदा तट पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नोटा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। संगठन ने नर्मदा तट से लगे गांव बेरखेडी, बुदनी घाट, छेंगरा, जोशीपुरा, जमुनियां गांव में घर घर जाकर लोगों से नोटा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। संगठन के अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि संगठन ने नोटा से प्रभावित वाली सीटो पर प्रचार के लिए रणनीति बनाई है जिसके तहत संगठन के पदाधिकारी उन सीटो पर पहुंचकर सवर्ण मतदाताओं से नोटा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। इसी कडी में उन्होने आज बुदनी में प्रचार किया। शर्मा का कहना है कि सूबे के मुखिया के क्षेत्र में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में नोटा का प्रचार कर संगठन मुख्यमंत्री को हराने का काम करेगा। ताकि सरकार को माई के लालों की ताकत का अहसास हो।

Comments are closed.

Translate »