नवलोक समाचार, होशंगाबाद।
यहां सोमवार की रात करीब नौ बजे ग्राम किवलारी ज्ञानसागर स्कूल के पास सड़क पार कर रहे काले हिरण को कार ने टक्कर मार दी, जिससे हिरण की मौके पर ही मौत हो गई। वही जिस कार ने टक्कर मारी उसी कार के पीछे वन विभाग के सीसीएफ भी अपनी कार से आ रहे थे, जिसके चलते कार चालक और कार में सवार लोगों को पकड कर प्रकरण बनाया गया है।
यहां होशंगाबाद जिले की सोहागपुर क्षेञ में ग्राम किवलारी ज्ञानसागर स्कूल के पास एक कार क्रमांक एम एच 49 एफ 1544 डटसन गो के चालक ने तेज रफतार से कार चलाते हुये हिरण को टक्कर मार दी है जिसके चलते काले हिरण की मौके पर ही मौत हो गई। हम बता दें कि घटना कारित करने वाली कार के ठीक पीछे वन विभाग के सीसीएफ भी आ रहे थे जिन्होनें मोके पर ही कार चालक को रोक कर पकडा और प्रकरण्ा दर्ज कराया है। वन विभाग सामान्य रेंज के आफीसर संजीव रंजन ने बताया कि मामला दुर्घटना का है, जिसके चलते सभी आरोपियो को हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद मंगलवार की सुबह हिरण को पोस्टमार्टम करवा कर सभी आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया है। हम बता दें कि चालक सहित सभी आरोपी नागपुर अयोघ्या नगर के निवासी है जो पचमढ़ी नागद्वारी के मेले से वापिस लौट कर होशंगाबाद होते हुये नागपुर जा रहे थे।
Comments are closed.