सचिन शुक्ला बैतूल /शाहपुर
बैतूल जिले के शाहपुर – तहसील मुख्यालय ,ब्लॉक मुख्यालय जिसके अंतर्गत 40 ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्राम सैकड़ो ग्राम में रहने वाले लाखों रहवासी । अभी वर्तमान समय में गर्मी का मौसम अपने शबाब पर है,अभी भीषण गर्मी के 3 महीने बाकी है सूर्य से निकलने वाली तपन से पूरा प्राकृतिक वातावरण गर्म हो गया है ।तहसील क्षेत्र अंतर्गत किसी भी 40 पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम में आगजनी की अप्रिय घटना हो जाए तो शायद बहुत बडा आर्थिक नुकसान के साथ जनहानि पशु हानि भी हो सकती है | तहसील मुख्यालय में एक भी दमकल वाहन की व्यवस्था नहीं है | विगत बीते शनिवार की रात को ग्राम जामुन ढाना के तीन मकान जलकर खाक हो गये लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है मकान जलने से पूरे परिवार को अब खुले में रहना पड़ रहा है किसी तरह की जन प्रतिनिधियो द्वारा आर्थिक मदद नही दी गई । चुनाव होता तो सभी पार्टी के नेता अपनी रोटी सेक लेते । इतने बडे क्षेत्र में फायर बिग्रेट उपलब्ध नही होना गंभीर समस्या का विषय है इस ओर न तो कोई नेता जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे है जनता की फिक्र छोड़ अपने मे मस्त है यदि कही गाँव में आगजनी की अप्रिय घटना हो जाती है, तो उस आग को बुझाने के लिए ब्लॉक तहसील मुख्यालय पर एक भी फायर-ब्रिगेड का वाहन नहीं है | जनता के साथ-साथ अन्य गाँव के ग्रामीणों को भी आगजनी की अप्रिय घटना हो जाने पर बैतूल सारनी नगरपालिका के भरोसे रहना पड़ता है वहाँ से वाहन को घटना स्थल तक पहुँचने तक के समय मे सब जलकर राख हो जाता है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि शाहपुर ब्लॉक में कितना विकास हुआ है | आग लगने की सूचना मिलने पर जब तक क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड वाहन पहुँचता हैं तब तक सब कुछ जल जाता है। आगजनी से आर्थिक नुकसान के साथ साथ जनहानि भी हो जाती है। लेकिन क्षेत्र के अपने आप को जनता का हितैषी , ऊर्जावान जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर जरा भी संवेदनशील नहीं नजर आ रहे है । जनता का आक्रोश आने वाले विधानसभा चुनाव में फूटेगा ।
Comments are closed.