कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के बिगडे बोल, कार्यकर्ता पर जताया गुस्‍सा, पञकारों को भी धमकाया

होशंगाबाद जिले की सोहागपुर विधानसभा मुख्‍यालय पर कांग्रेसी कार्यकताओं को चुनावी नसीहत देने आऐ, वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पचौरी ने एक जमीनी कार्यकर्ता के सवाल पूछने पर ही उसे झल्‍लाते हुये कह दिया कि ऐसे ही बाल सफेद नही किये है। मीडियाकर्मीयों से भी किया अभद्र व्‍यवहार

नवलोक समाचार, होशंगाबाद

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति समझाने और बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को कैसे तैयार किये जाए इस विषय पर चर्चा करने होशंगाबाद जिले के सोहागपुर आये थे, जिसके चलते यहां के एक स्‍थानीय वरिष्‍ठ कार्यकर्ता रामसिंह रघुवंशी ने पचौरी के सामने अपनी बात रखते हुये कहा कि कही कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता दिखाई ही नही देता, जिस पर रामसिंह की बात सुनते ही पचौरी झल्‍ला गए और कार्यकर्ता पर बिफर गये। इतना ही नही कार्यक्रम के दौरान मीडिया कवरेज कर रहे स्‍थानीय पञकारों को भी झल्‍लातें हुये केमरा बंद करने की चेतावनी दे डाली जिसका विडीयों भी बायरल हो गया है।

जी हां 15 साल से सत्‍ता से बाहर रहने के बाद कांग्रेस इस बार कोई मौका नही चुकना चाहती लेकिन वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओ के प्रति अपना रवैया ठीक नही कर रहे है, जिसकी बानगी भी सोहागपुर में देखने को मिल ही गई, जिसके चलते स्‍थानीय मंगल भवन में जब पचौरी कार्यकर्ताओं से गुफतगू कर रहे थे तभी यहां डूडाखापा के रामसिंह रघुवंशी ने जैसी ही पचौरी से कहा कि कार्यकर्ता की उपेक्षा हो रही है और कही भी कांग्रेस के लोग दिखाई नही दे रहे है, ऐसा सुनते ही पचौरी ने आपा खो दिया और वे कार्यकर्ता पर नाराज होकर चिल्‍लाने लगे।

Test

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना।

पूर्व केंद्रीय मंञी और कांग्रेस के कददावर नेता सुरेश  पचौरी अपनी झल्‍लाने की आदत को लेकर पूर्व में भी चर्चा में रहे चुके है जानकारी के अनुसार पचौरी ने इंदौर एयरपोर्ट में स्‍वागत करने की होड में धक्‍कामुक्‍की करने पर एक कार्यकर्ता का चांटा जड दिया था, वही सोहागपुर में भी अब से करीब 12 वर्ष पूर्व एक मामले में आये श्री पचौरी ने स्‍थानीय युवक कांग्रेस के नेता से भी हुज्‍जत करते हुये कहा था कि ” राजनीति मुझ्‍ो तुमसे सीखनी पडेगी, उसके बाद उक्‍त युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष को पद से हटवा दिया गया था। अब ऐसा ही एक मामला सोहागपुर में विधान सभा चुनाव के ठीक पहले एक आम कार्यकर्ता को झुझ्‍ाला कर नाराजगी व्‍यक्‍त करने और सभी कार्यकर्ताओं के बीच फटकार लगाकर कहना ” कि मैनें भी ऐसे ही बाल सफेद नही किये है” इस प्रकार के व्‍यवहार से कांग्रेस का जमीनी कार्यकर्ता वरिष्‍ठ नेताओं की नसीहत मानकर कांग्रेस के लिये कैसे काम करेगा, ये बडा सवाल बनता जा रहा है।

पचौरी के कार्यक्रम से ये सभी कांग्रेसी थे मौजूद

कार्यकर्ताओ को चुनाव की तैयारी के गुण्‍ा बताने आये सुरेश पचौरी के कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष पुष्‍प राज पटेल, नगर परिषद अध्‍यक्ष संतोष मालवीय, मेहरवान सिंह पटैल , रण्‍ावीर सिंह पटेल, भगत सिंह पटेल, ब्‍लाक अध्‍यक्ष दीपक ठाकुर, गजेंद्र सिह चौधरी, पूर्व नप अध्‍यक्ष्‍ा अभिलाष सिंह चंदेल, एडवोकेट मंगल सिंह , वी के शर्मा, राकेश चौधरी, संजय तिवारी, नीरज चौधरी, मोहन कहार, धर्मदास वेलवंशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

Comments are closed.

Translate »