राजेश भंडारी, राजगढ़।
पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद को थाना माचलपुर क्षेत्र में ग्राम कोडक्या गाँव के समीप 10, 12 लोगो के द्वारा जुआ खेलने की सुचना प्राप्त हुई थी , जिस पर कार्यवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया ने थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह धाकड़ को निर्देशित किया। थाना प्रभारी ने मय स्टॉफ सहित उक्त स्थान पर दबिश दी। जिस पर मौके से 12 लोगो को 10 मोबाईल,04 मोटरसाइकिल,02 कार, 51300 रूपये नगदी कुल मशरूका 822300 रूपये व जुआ सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से ख्वाजु पिता सुभान मंसूरी परोलिया, राजू पिता नाथूलाल नागर, छापीहेड़ा, मोहन पिता पूनमचंद गुर्जर छापीहेड़ा, पवन पिता गंगाराम मेवाडे पचोर, मोहन पिता रामचंद्र यादव खुजनेर, विकास पिता वासुदेव शर्मा खुजनेर, शिवसिंह पिता नारयणसिंह पूरी जीरापुर, बाबूलाल पिता दुर्गालाल मालवीय जीरापुर, हेमसिंह पिता अमरसिंह राजपूत छापीहेड़ा, कन्हैयालाल पिता भंवरलाल मालवीय (मोहन ) छापीहेड़ा, बाबूलाल पिता अमरसिंह काछी (मोहन) छापीहेड़ा, बंटी उर्फ सतीश पिता कमल किशोर गुप्ता (मोहन) छापीहेड़ा को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह धाकड़, अजय भाटिया, एफ कुजूर, सुनील कुशवाह, चेतन सिंह, रामसेवक जादोन, मेहमूद, बदनसिंह, फतेसिंह, नवीन जाट, आलोक सेंगर आदि ने अहम भूमिका निभाई।
Comments are closed.