नरसिंहगढ के प्रायवेट स्‍कूल में बच्‍चें की प्रताडना का मामला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नरसिंहगढ का सेंट जोसफ सीनियर सेंकण्‍डरी स्‍कल जिसमें एक बच्‍चें को शिक्षिका द्वारा प्रताडित किया गया है.
बच्‍चें को प्रताडित किये जाने की शिकायत के बाद जांच करता हुआ पुलिस दल
Test

नवलोक समाचार, राजगढ़
पुलिस टीम ने किया घटना स्थल का निरीक्षण ; निरीक्षण दल को नहीं मिली बच्चे को प्रताड़ित करने वाली शिक्षिका

यहां पांच दिन पूर्व सीबीएसई दिल्ली से मान्यता प्राप्त सेंट जोसफ सीनीयर सेकण्ड्री स्कूल की शिक्षिका पर बच्चे को प्रताड़ित करने के मामले में किशोर अधिनियम की धाराओ के तहत मामला दर्ज हुआ है, जिसके चलते आज गुरूवार को थाना प्रभारी संजय वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्कूल में घटना स्थल का निरीक्षण कर स्कूल प्रिंसीपल व फादर की मौजूदगी में बच्चे से बातचीत कर जांच रिपोर्ट तैयार की गई. निरीक्षण दल को स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे को प्रताड़ित करने वाली शिक्षिका से नही मिलवाया साथ ही सीसीटीवी केमरे के फुटेज भी बाद में देने की बात कही। बच्‍चे अभिभावक हरिशंकर वर्मा  का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को पूर्व में भी बच्चो की पिटाई करने पर शिकायत की गई लेकिन स्कूल प्रबंधन संबंधित टीचर से अभिभावक को मिलने नहीं देता है. और समझाने की बात कहकर मामले को रफा दफा कर देता है. वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रताडित करने वाली शिक्षिका को निलंबित करने की बात कही जा रही है लेकिन उक्त शिक्षिका को पुलिस व मीडिया से दूर रखा जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा शीघ्र ही जांच कर बच्चे की प्रताड़ना से संबंधित जांच रिपोर्ट की एक कापी सीबीएसई दिल्ली तथा शिक्षा विभाग को भेजने की बात कही जा रही है.
मामले को लेकर बच्‍चें के पिता हरिशंकर वर्मा ने बताया कि मेरे बच्‍चे को स्‍कूल की एक शिक्षिका द्वारा अमानवीय तरीके से स्‍टील की स्‍केल से मारा गया था, जिसकी जानकारी बच्‍चे द्वारा हमे दी गई थी. जिसकी शिकायत हमारे द्वारा स्‍कूल की प्रबंधन से की गई थी लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई  नही की गई, जिसके बाद हमने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. जब 2 दिन तक कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा नहीं की गई तब मैंने एसडीओपी सर को इसकी शिकायत की उनके दखल के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर स्कूल में जाकर पंचनामा बनाया इस तरह की घटनाएं स्कूल के शिक्षकों के द्वारा पूर्व में भी की गई जिसकी मैंने पहले भी शिकायत की थी लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी.

वही इस मामले में ब्‍लांक शिक्षा अधिकारी चित्रा व्यास से बात करने पर बताया कि उक्‍त मामले की जानकारी  हमें मीडिया के द्वारा प्राप्त हुई हम संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन से मामले में कार्रवाई करने के लिए कहेंगे और साथ ही भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना हो इसके लिए भी स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया जाएगा
इनका कहना है –
बच्चे के पिता के द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसका हम पूर्व में मेडिकल करवा चुके हैं और आज स्कूल में मैंने स्वयं जाकर घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य की भी मांग की गई है इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में हम स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी व सीबीएसई विभाग दिल्ली में भी पत्र लिखकर इस घटना की जानकारी देंगे
संजय वर्मा, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़

Comments are closed.

Translate »