नवलोक समाचार, राजगढ।
राजगढ जिले के थाना माचलपुर क्षेत्र से ग्रामीणों द्वारा कालीसिंध नदी में अवैध उत्खनन की शिकायतें पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद को की गई थी। जिसके चलते शिकायत पर तत्काल एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी को निर्देशित करने के बाद 17 फरवरी 2018 को अनुभाग खिलचीपुर के थाना माचलपुर से 16 पुलिस कर्मचारी अधिकारी ,5 पुलिस कर्मचारी अधिकारी जीरापुर से ,7 पुलिस कर्मचारी अधिकारी खिलचीपुर से, 4 पुलिस कर्मचारी अधिकारी थाना भोजपुर तथा एसडीओपी कार्यालय खिलचीपुर के स्टाफ के साथ एसडीओपी सूश्री निशा रेड्डी द्वारा अपने नेतृत्व में करीब 40 पुलिस कर्मचारी अधिकारी को अपने साथ लेकर थाना माचलपुर क्षेत्र के ग्राम पॉल खेड़ा में कालीसिंध नदी पर किए जा रहे अवैध उत्खनन को रोकने हेतु घेराबंदी कर दबिश दी गई। जिसमें 21 ट्रालियां एवं 21 ट्रैक्टर वह दो JCB जप्त किया गया है तथा 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया जा कर थाना माचलपुर लाया गया है। पुलिस ने से मिली जानाकरी के अनुसार जिन लोगों द्वारा उत्खनन करवाया जा रहा है, उन लोगों की भी जानकारी ली जा रही है जिससे सबंधितों के खिलाफ भी अवैध उत्खनन के प्रकरण में आरोपी बनाया जाएगा। वही माचलपुर के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ का कहना है कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रेत के अवैध उत्खनन की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। राजेश भंडारी , राजगढ
Comments are closed.