ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश का युवा परेशान, सरकार बाहरियों पर मेहरबान – उमंग सिंघार बड़ी कार्यवाई: उज्जैन पुलिस ने वक्फ बोर्ड मामले में नर्मदापुरम और सोहागपुर से 3 लोगो को किया गिरफ्तार स्कूल के पूर्व छात्रों ने किया रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान अनुकरणीय पहल - पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री, 2 वाहन रवाना कलयुगी बेटे ने माँ के साथ कि मारपीट, प्रकरण दर्ज भावुक होकर की प्रथम पूज्य श्री गणेश की विदा भविष्य की पीढ़ी को गढ़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं शिक्षक: कलेक्टर सोनिया मीना सांसद जनता कार्यालय नर्मदापुरम में विराजे विघ्नहर्ता गणेश कांग्रेसी विधायको ने क्षेत्र के विकास के लिए मांगे 15 करोड़ जान को जोखिम में डाला , क्योकि सफर के लिए पैसे नही थे , जानिए कैसे की 250 कोस की यात्रा
राज्य

लीना शर्मा की जमीन नही बिकी किराए पर , बहन को डीएनए रिर्पोट का इंतजार

नवलोक समाचार, होशंगाबाद।leenaa

बहुचर्चित लीना शर्मा हत्‍याकांड के बाद गांव डूडादेह में पुस्‍तेनी खेती की जमीन इस साल सिकमी (किराए) पर नही बिकी है। जिसके चलते लीना की बहन हेमा को करीब दो लाख का नुकसान उठाना पडा है। वही लीना शर्मा की बडी बहन जो कि सोहागपुर में निवास करती है के द्वारा अभी तक लीना का मत्‍यु प्रमाण पञ तक नही बनवाया गया है। हेमा का मानना है कि डीएनए रिर्पोट में शायद लीना की मौत की पुष्टि न हो और लीना जिंदा हो।

देश भर में चर्चित लीना शर्मा की हत्‍या उसके रिस्‍ते के मामा और उनके सहयोगियों द्वारा किए जाने के बाद लीना और उसकी बहन हेमा शर्मा की जमीन को खेती के लिए किराए पर लेने हेतु इस साल कोई भी आगे नही आया है। जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से जो लोग जमीन लेते थे वे इस साल जमीन नही ले रहे है जिससे चलते लीना श्‍ार्मा के खेत खाली पडे है। वही बडी बहन हेमा को अभी तक लीना की मोत पर यकीन नही है जिसके कारण उसने करीब 4 माह बाद भी उसकी मृत्‍यु का प्रमाण पञ भी बनवाया है। उसका कहना है कि लीना जिंदा हुई तो वह आकर उससे झगडा कर सकती है। वही दिल्‍ली स्थित लीना के फ्‍लेट में भी पिछले 4 माह से ताला लगा है। लीना के परिजनों ने भी अभी तक दिल्‍ली के मकान में जाकर उसके सामान और मकान को खाली नही कराया है। वही पुलिस का कहना है कि लीना के मामले में यदि उसके परिवार के लोग ही यदि एफआईआर और पीएम मांगते है तो पुलिस दे देगी।

Related Articles

Back to top button