बहुचर्चित लीना शर्मा हत्याकांड के बाद गांव डूडादेह में पुस्तेनी खेती की जमीन इस साल सिकमी (किराए) पर नही बिकी है। जिसके चलते लीना की बहन हेमा को करीब दो लाख का नुकसान उठाना पडा है। वही लीना शर्मा की बडी बहन जो कि सोहागपुर में निवास करती है के द्वारा अभी तक लीना का मत्यु प्रमाण पञ तक नही बनवाया गया है। हेमा का मानना है कि डीएनए रिर्पोट में शायद लीना की मौत की पुष्टि न हो और लीना जिंदा हो।
देश भर में चर्चित लीना शर्मा की हत्या उसके रिस्ते के मामा और उनके सहयोगियों द्वारा किए जाने के बाद लीना और उसकी बहन हेमा शर्मा की जमीन को खेती के लिए किराए पर लेने हेतु इस साल कोई भी आगे नही आया है। जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से जो लोग जमीन लेते थे वे इस साल जमीन नही ले रहे है जिससे चलते लीना श्ार्मा के खेत खाली पडे है। वही बडी बहन हेमा को अभी तक लीना की मोत पर यकीन नही है जिसके कारण उसने करीब 4 माह बाद भी उसकी मृत्यु का प्रमाण पञ भी बनवाया है। उसका कहना है कि लीना जिंदा हुई तो वह आकर उससे झगडा कर सकती है। वही दिल्ली स्थित लीना के फ्लेट में भी पिछले 4 माह से ताला लगा है। लीना के परिजनों ने भी अभी तक दिल्ली के मकान में जाकर उसके सामान और मकान को खाली नही कराया है। वही पुलिस का कहना है कि लीना के मामले में यदि उसके परिवार के लोग ही यदि एफआईआर और पीएम मांगते है तो पुलिस दे देगी।
Comments are closed.