
दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्कान
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर
सोहागपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर मुस्लिम विकास परिषद द्वारा सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सोहागपुर के मातापुरा वार्ड और मुख्य बाजार क्षेत्र में 5 से 15 वर्ष के बच्चों को नए कपड़े वितरित किए गए। समिति के इस सराहनीय कदम से क्षेत्र में खुशियों का माहौल देखने को मिला। समिति के सदस्यों ने पूरे बाजार और आसपास के इलाकों में भ्रमण कर ऐसे बच्चों की पहचान की जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण दीपावली पर नए कपड़े खरीदने में असमर्थ थे। उन बच्चों को समिति के प्रतिनिधियों ने अपने हाथों से कपड़े भेंट किए। नए वस्त्र प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान देखना भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य था।

मुस्लिम विकास समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक खुशियाँ पहुँचाना है, ताकि कोई भी बच्चा त्यौहार की रौनक से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि आपसी सद्भाव, सौहार्द और इंसानियत को बढ़ावा देने का संदेश भी देती है। वहीँ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वयं समिति के सदस्यों के साथ भ्रमण कर वस्त्र वितरित किए. इस दौरान समिति के डॉ. जोएव अली, उमर बाबा, इमरान, इरफ़ान, मुईनुद्दीन, आदाब, तोसिफ, एहसान, फिरोज, अल्ताफ और अदनान सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से दीपावली के अवसर पर बच्चों को मिठाई और शुभकामनाएँ देकर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं। स्थानीय लोगों ने मुस्लिम विकास समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में इंसानियत और भाईचारे को मजबूत बनाते हैं।
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर





