ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
Breaking Newsआसपासजिलाराज्य
Trending

अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की घाट की सफाई,

नर्मदापुरम में कायस्थ समाज की महिलाएं बोली - नर्मदा की स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी, गंदगी नहीं होगी तो कलकल बहेगी नर्मदा की धारा

नवलोक समाचार,नर्मदा पुरम। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा रविवार को चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट पर साफ-सफाई की गई और कचरा एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर मातृ शक्तियों ने कहा कि घाटों  और नर्मदा की स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सीबी खरे अभय वर्मा, विजय वर्मा, केशव देव वर्मा, आदित्य, लालता प्रसाद, मनोज वर्मा, जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, प्रीति खरे जानकी, अदिति वर्मा , उषा वर्मा , रश्मि सक्सेना आदि शामिल थे। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि हम कई महीनो से घाटों की सफाई कर रहे हैं इसमें सभी समाज के लोगों को आगे आना चाहिए । यह हमारे शहर की पहचान है। स्वच्छता में भगवान का वास होता है। नर्मदा जीवनदायनी है इसमें गंदगी ना करें। हम नर्मदा और घाटों को स्वच्छ रखेंगे तो नर्मदा की कलकल धारा बहती रहेगी। वहीं प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा ने कहा कि सभी श्रद्धालु कचरा डस्टबिन में डालें और पॉलिथीन केमिकल आदि का उपयोग न करें ।घाटों को स्वच्छ बनाएं घाट हमारे साफ होंगे नर्मदा स्वच्छ होगी तो पर्यावरण भी अच्छा रहेगा। मातृ-शक्तियों ने घाट पर साफ-सफाई की और कचरा एकत्र किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा में स्नान करने वाले श्रद्धालु नर्मदा में साबुन, सोडा और अन्य कास्टिक चीजों का उपयोग न करें। मां नर्मदा के महत्व को बताया और कहा कि नर्मदा हमारे जीवनदायिनी हैं और हमें उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। इस तरह के स्वच्छता अभियानों से न केवल हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलती है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

Mukesh Awasthi

विभिन्न सामाजिक मुद्दों को सकारात्मक और सामाजिक न्याय की सोच के साथ पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया प्लेटफार्म पर काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!