मोहर्रम का पर्व मनाया गया, सवारी उठी , नगर के अलग अलग क्षेत्र से तजियादारो ने निकाले ताजिये
नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां मोहर्रम त्योहार के चलते शनिवार को यहां के किलापुरा वार्ड , सरदार वार्ड , अंबेडकर वार्ड से ताजिया पुराने थाने के पीछे रखे गए जहां मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा जियारत की गई।
बता दे कि इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाया जाता है , इमाम हुसैन की शहीदी को याद कर ताजिया निकाले जाते है। नगर में शनिवार को पीढ़ियों से ताजिया बनाने वाले तजियदारो द्वारा अपने घरों से ताजिया
निकालकर पुराने थाने के पीछे रखे गए जहां कौमी एकता सद्भावना के चलते सभी लोगो ने शिरकत की। रविवार को चल समारोह के रूप में ताजिया करबला की ओर रुखसत हुए जहां ताजियों का विसर्जन किया गया। चल समारोह में करीब 50 ताजिया निकाले गए । करबला की ओर विसर्जन के लिये निकले ताजियों के चल समारोह के दौरान पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद देखी गई।
Comments are closed.