नए बस स्टैंड पर अंबेडकर विचार व्याख्यान माला

भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई, मुख्य मार्गो से निकाली गई शोभायात्रा

नवलोक समाचार, सोहागपुर।
Test
यहां के संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 132 वी जन्म जयंती मनाई गई। यहां श्रीराम चौक पर प्रातः आरएसएस और नगर के थिंक जनों ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और सामाजिक समरसता को लेकर विचार आया, इस दौरान आरएसएस के जीबन दुबे और समाजसेवी कन्नू लाल अग्रवाल ने अंबेडकर की विचारधारा के बारे में बताया।
उद्र अंबेडकर जयंती समारोह समाजसेवी गणेश अहिरवार के नेतृत्व में मनाया गया, कार्यक्रम के चलते शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से सिविल कोर्ट तक निकाल दिया गया, जिसके बाद नए बस स्टैंड पर अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित व्यख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पिपरिया सोहागपुर के संघ कार्यकर्ताओ ने इस घटना पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व नगर अध्यक्ष सन्तोष मालवीय, सुमिन्त्रा अहिरवार, करनपुर के सौरभ पुरविया, मिथलेश पुरविया, गणेश अहिरवार, जीवन दुबे, नीरज बसेड़िया सहित सेकोडो की संख्या में अहिरवार समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Comments are closed.

Translate »