ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
Breaking Newsक्राइम अलर्टराज्य

रायसेन- बाड़ी में लोकायुक्त के हाथों चढ़ा वन रक्षक

फर्नीचर की दुकान के लिये लाइसेंस जारी करने एसडीओ के नाम से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत
नवलोक समाचार,रायसेन। रायसेन जिले के बाड़ी में लोकायुक्त भोपाल की टीम ने बाड़ी में पदस्थ सुरेश कुमार व्यास को 2 हजार की नगद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, वन रक्षक ने फर्नीचर दुकान के लाइसेंस के वेरीफिकेशन के नाम से 10 हजार की रकम मांगी थी। जिस पर आवेदक तरुण कुमार शर्मा निवासी बरेली जिला रायसेन द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी।

रायसेन जिले की बाड़ी में वन रक्षक रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

बता दे कि लोकायुक्त भोपाल टीम ने रायसेन जिले के बाड़ी पहुचकर वन विभाग के कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए रँगे हाथो अरेस्ट किया है, दरअसल तरुण शर्मा निवासी बरेली जिला रायसेन के द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की थी उसे अपने लिए फर्नीचर की दुकान का लाइसेंस वन विभाग से प्राप्त करना है जिसके लिए संपूर्ण दस्तावेजी प्रकिया वह पूरी कर चुका है ,तथा उसकी फाइल ओबेदुल्लागंज में डीएफओ कार्यालय में वेरिफिकेशन के लिए काफी समय से लंबित है, वेरिफिकेशन एसडीओ कार्यालय बाड़ी से होना है। जिसके लिए वन रक्षक सुरेश कुमार व्यास निवासी बरेली उससे 10 हजार की रिश्वत एसडीओ को देने के नाम से मांग रहा है , कर्मचारी ने पहली किश्त में 2 हजार रू की रिश्वत की मांग की है। वह सुरेश कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करना चाहता है। जिसके बाद शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने निरीक्षक रजनी तिवारी से कराया जिन्होंने शिकायत सत्य पाने पर आज शनिवार को अपनी टीम डीएसपी योगेश कुर्चानिया, मुकेश सिंह ,राजेंद्र पावन,मनमोहन साहू,विनोद मालवीय,अवध बाथवी के साथ कार्यवाही को अंजाम देते हुए वन विभाग बाड़ी कार्यालय के सामने रिश्वत राशि की प्रथम किश्त 2 हजार रू लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा , कार्यवाही जनपद पंचायत कार्यालय बाड़ी में जारी है। बाड़ी में वन विभाग में हुई कार्यवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के चलते अभी लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!