निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश, गुणवत्ता विहीन कार्यों पर होगी कठोर कार्यवाही

घटिया निर्माण कार्यों के भुगतान पर लगाई रोकलोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे थे कार्य

होशंगाबाद। सड़क ,भवन एवं अन्य शासकीय निर्माण कार्यों से जुड़े एजेंसियों द्वारा निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय सीमा में पूर्ण किया जाए। निर्माणकार्य गुणवत्ता विहीन पाए जाने की दशा में संबंधित निर्माण एजेंसियों  के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिए है।     उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद शहर के विभिन्न मार्गो में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे हैं बी टी  रिनिवल कार्य हेतु गड्ढा भराई (पेच रिपेयर) में  गुणवततापूर्ण नहीं पाए जाने पर  जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए भुगतान पर रोक लगाई गई है।  कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम सुश्री श्री भारती मेरावी द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो में पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे पेचवर्क रिपेयर कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। शहर के बीएसएनएल तिराहा एवं पुराना बाबई नाके से मालाखेड़ी तिराहा के मार्ग के निरीक्षण के दौरान सड़कों की मरम्मत/ पैच वर्क रिपेयर का कार्य निम्न स्तर का पाया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट एसडीएम द्वारा कलेक्टर को भेजी गई । जिसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने घटिया निर्माण कार्यों पर पीडब्ल्यूडी के भुगतान पर रोक लगाने की कार्यवाही की है । उन्होने निर्देशित किया है कि गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण कार्य पूरा  होने पर ही राशि का भुगतान किया जाएगा।

Comments are closed.

Translate »