भोपाल में विवाह के लिये ऑनलाइन अनुमति की व्यवस्था

जिला प्रशासन भोपाल द्वारा विवाह और अन्य समारोह की अनुमति के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी।

Test

भोपाल-कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा भोपाल जिले के निवासियों को भोपाल जिले की राजस्व सीमा में विवाह, सगाई, समारोह करने के लिए ऑनलाइन अनुमति दिए जाने की सुविधा प्रदान की गई है । कोई व्यक्ति जिसके परिवार में विवाह समारोह है एनआईसी के संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है।
आवेदन करने के बाद संबंधित को उसके मोबाइल पर एसएमएस से उसकी अनुमति प्राप्त हो जाएगी, यह अनुमति ही उसको संबंधित विवाह समारोह की बुकिंग आदि के लिए पात्र रहेगी।ऑनलाईन विवाह संबंधित सूचना प्रशासन को जिले की वेबसाइट https://bhopal.nic.in/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यमम से सीधे दी जा सकेगी। विवाह सम्बन्धी सूचना के लिए नागरिकों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा, जिसमें आवदेक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, एसडीएम क्षेत्र, पुलिस थाना, वर – वधु का नाम, विवाह स्थ्ल, विवाह कार्यक्रम दिनांक, समय एवं आगंतुकों की संख्या आदि की जानकारी पोर्टल पर भरी जा सकेगी। आवेदकों को एस एम एस के माध्यम से पुष्टि और सूचना प्राप्त हेागी।

Comments are closed.

Translate »